19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain alert: यूपी में तूफान का असर, अगले 24 में इन जिलों में होगी झमााझम बारिश

IMD Rain alert: यूपी में तूफान ‘मिचौंग’ का असर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना है। इसका क्षेत्र वेस्ट यूपी के आसपास है। यूपी में तूफान मिगजौम का असर दिखने लगा है। अगले 24 घंटे में फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। तापमान में भारी गिरावट के साथ कोहरा भी अपना तेवर दिखायेगा। पढ़े मौसम का पूरा अपडेट

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: It will rain in CG for next 48 hours, alert

प्रदेश में अगले 48 घंटों तक होगी बारिश

IMD Rain alert: यूपी में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है। तूफान मिगजौम के चलते यूपी में 7 दिसंबर तक बारिश का दौर रहने का अनुमान है। मंगलवार को पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में बादलों के लुका छुपी का खेल चला रहा। पछुआ हवा चलने के कारण दिन में कहीं-कहीं धूप निकली। लेकिन शाम ढलते ही ठंड का असर दिखना शुरू हो गया। अगले हफ़्ते तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं। पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

Up weather today: मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर तक यूपी के जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। मंगलवार दिन में धूप निकलने के बाद शाम ढलते ही पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, जिलों में आसमान में बादल छा गए हैं। अगले 24 घंटे में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर तक मौसम ऐसे बना रहेगा। दिन में पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में भारी गिरावट होने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान मिगजौम का असर 7 दिसंबर यानी कल यूपी में देख सकता है।

Weathe news: इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर,बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर नगर, लखनऊ, इटावा औरैया, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, कुशीनगर, अंबेडकर नगर में बूंदाबांदी के आसार हैं। वही गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, नोएडा, और मुरादाबाद, समेत कई जिलों में बारिश के साथ 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है।

weather update तापमान में रहेगी गिरावट
यूपी में बीते तीन दिनों में तापमान में काफी उलट फेर देखने को मिला है शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा की न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया यह सामान्य से .5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहा।