30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Alert: 27 से 31 अगस्त के बीच इन जिलों में झूमकर बरसेंगे बादल, IMD ने बताए नाम

IMD Weather Alert: उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ सप्ताह बाद मौसम ने फिर करवट ली है। इसके चलते तेज धूप और उमस लोगों को परेशान करने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने 27 से 31 अगस्त का पूर्वानुमान जारी किया है।

2 min read
Google source verification
IMD Weather Alert Clouds will rain from 27 to 31 August in UP

IMD Weather Alert: उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ सप्ताह बाद मौसम ने फिर करवट ली है। इसके चलते तेज धूप और उमस लोगों को परेशान करने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने 27 से 31 अगस्त का पूर्वानुमान जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त के आखिरी सप्ताह यानी 27 से 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के उत्तरी एवं मध्यवर्ती हिस्सों में मेघगर्जन-वज्रपात के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ तराई क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। हालांकि इसके बाद छिटपुट बारिश दर्ज की जाएगी।

31 अगस्त से 5 सितंबर तक ऐसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather Update)
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार 31 अगस्त से 5 सितंबर तक यूपी के ज्यादातर जिलों में सामान्य से अत्यधिक कम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि किसान फसल की सिंचाई की व्यवस्‍था कर लें। यानी इस दरम्यान बारिश नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस बीच धान की फसल की निराई-गुड़ाई की जा सकती है। धान की फसल में खर-पतवार फसल की पैदावार प्रभावित करती है।

सितंबर के पहले सप्ताह में अत्यधिक सतर्कता बरतने की चेतावनी (Weather Warning)
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में बताया गया है कि बारिश के बाद आने वाले शुष्क मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को आगाह किया है कि वातावरण में नमी अधिक रहने से फसलों में रोग एवं कीट प्रभावी होंगे। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फसलों में कीटनाशक जैसे प्रकाश, प्रपंच, बर्ड पर्चर, फेरोमोन ट्रैप, ट्राइकोग्रामा तथा रोग नियंत्रण के लिए ट्राइकोडर्मा का प्रयोग करें।

इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल (IMD Rainfall Alert)
जालौन, झांसी, ललितपुर, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हरदोई, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव के साथ सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में झमाझम बारिश की संभावना है।