
गाजियाबाद। अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीदने के शौकीन है तो जरा संभल कर इसका इस्तेमाल करे। क्योकि आपके फोन का IMEI नंबर बदला हो सकता है। फर्जी ईएमआई वाले फोन का यूज करके आप किसी मुश्किल में पड़ सकते है। महानगर गाजियाबाद में ऐसे ही गैंग का साहिबाबाद थाने की पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने ऐसे 9 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 1500 स्मार्टफोन और कम्पयूटर को बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वो बेहद सस्ते दामों में फोन को लेकर सभी की ईएमआई बदलकर दोबारा से मार्केट में उतार देेते थे। गैंग के बाकि सदस्यों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। इसके अलावा इनके खरीदारों को भी पुलिस तलाश रही है। हालांकि गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों का दावा है कि पुलिस बेबुनियाद आरोप लगा रही है। रूपये लेकर परिवार असली आरोपियों को छोड़ दिया गया है।
साहिबाबाद पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे ही एक नेटवर्क को पकड़ा है। पुलिस ने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक हजारों की तादाद में दिल्ली और एनसीआर के बाकि इलाकों में फोन को बेच चुके है। बरामद किए गए 1500 एंड्राराइड फोन में कुछ की ईएमआई बदली जा चुकी है। जबकि बाकि का काम अधर में था। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया। लोनी में शातिर गैंग ने अपना अड्डा बनाया हुआ था। मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने गिरोह को रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि जनपद में मोबाइल लूट और चोरी की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही थी। जिसके चलते एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। थाना साहिबाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है।
Updated on:
03 Feb 2018 02:42 pm
Published on:
03 Feb 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
