25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय वायु सेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर से कोरोना योद्धाओं पर की पुष्प वर्षा, देखें तस्वीरें

Highlights - गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से MI-17 हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान - पुलिस थानों और अस्पतालों पर फूलों की बारिश - कोरोना से लड़ने वाले मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों और पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला

2 min read
Google source verification
ghaziabad.jpg

गाजियाबाद. जिस तरह से जल, थल और वायु सेना के सीडीएस द्वारा यह घोषणा की गई थी कि कोविड-19 महामारी में देश के लिए लड़ रहे मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और पुलिसकर्मियों जैसे कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई करने के लिए उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी और आर्मी बैंड के साथ उनका हौसला बढ़ाया जाएगा। उसकी झांकी रविवार काे दिन निकलते ही गाजियाबाद में देखने को मिली। जहां हिंडन एयरबेस से एमआई-17 ने उड़ान भरी और इसके बाद जिलेभर में कोरोना वारियर्स पर पुष्पवर्षा की।

यह भी पढ़ें- अब मोबाइल मेडिकल वैन से घर बैठे खरीदें दवाइयां, वह भी 30 प्रतिशत का डिस्काउंट के साथ

इसके बाद एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने एयरबेस के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस पुष्प वर्षा को हम आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वर्षा मानते हुए और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित हुए हैं।

बता दें कि पुष्प वर्षा की शुरुआत करीब 11.50 पर साहिबाबाद थाने से हुई। इसके बाद गाज़ियाबाद के जिला अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों पर भी एयर फोर्स के जवानों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई।

जैसे ही अस्पतालों के ऊपर एमआई-17 मंडराया तो उसकी आवाज सुन सभी लोग बाहर आ गए। इसके बाद एमआई-17 फूलों की बारिश करते हुए दूसरे स्थान के लिए रवाना हो गया। इसी तरह एमआई-17 ने कई स्थानों पर फूल बरसाते हुए कोरोना वारियर्स के हौसले को सलाम किया।