30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्क्रैप कारोबारी से बदमाशों ने हथियारों के बल पर पांच लाख लूटे

चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर स्क्रैप कारोबारी से पांच लाख रुपए की नकदी लूट ली और आसानी से फरार हो गए। घटना के दौरान कारोबारी अपने ममेरे भाई के साथ शालीमार गार्डन स्थित ऑफिस से घर लौट रहे थे। वारदात के बाद लूट की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

less than 1 minute read
Google source verification
स्क्रैप कारोबारी से बदमाशों ने हथियारों के बल पर पांच लाख लूटे

स्क्रैप कारोबारी से बदमाशों ने हथियारों के बल पर पांच लाख लूटे

गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात कार सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर स्क्रैप कारोबारी से पांच लाख रुपए की नकदी लूट ली और आसानी से फरार हो गए। घटना के दौरान कारोबारी अपने ममेरे भाई के साथ शालीमार गार्डन स्थित ऑफिस से घर लौट रहे थे। वारदात के बाद लूट की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस संबंध में पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश में लगी है।

साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के शालीमार गार्डन के ए ब्लॉक में अनस मलिक परिवार के साथ रहते हैं। उनका मुजफ्फरनगर और कोटद्वार में स्क्रैप का कारोबार है, जबकि शालीमार गार्डन में ऑफिस भी है। अनस मलिक ने बताया कि शनिवार की रात करीब 11:30 बजे वह ममेरे भाई के साथ कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घर के निकट पहुंचे तो उन्हें कार सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने उन पर हथियार तान दिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। साहिबाबाद कोतवाल सचिन मलिक ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।