
स्क्रैप कारोबारी से बदमाशों ने हथियारों के बल पर पांच लाख लूटे
गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात कार सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर स्क्रैप कारोबारी से पांच लाख रुपए की नकदी लूट ली और आसानी से फरार हो गए। घटना के दौरान कारोबारी अपने ममेरे भाई के साथ शालीमार गार्डन स्थित ऑफिस से घर लौट रहे थे। वारदात के बाद लूट की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस संबंध में पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश में लगी है।
साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के शालीमार गार्डन के ए ब्लॉक में अनस मलिक परिवार के साथ रहते हैं। उनका मुजफ्फरनगर और कोटद्वार में स्क्रैप का कारोबार है, जबकि शालीमार गार्डन में ऑफिस भी है। अनस मलिक ने बताया कि शनिवार की रात करीब 11:30 बजे वह ममेरे भाई के साथ कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घर के निकट पहुंचे तो उन्हें कार सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने उन पर हथियार तान दिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। साहिबाबाद कोतवाल सचिन मलिक ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
12 Feb 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
