2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown:’सड़क पर जाते हुए मिले मजदूर तो थाना प्रभारी होंगे जिम्मेदार’

. औरेया हुए सड़क हादसे में 25 मजदूरोंं के बाद एक्शन में सरकार . गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी को भी किया सस्पेंड. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश  

2 min read
Google source verification
majdoor.jpg

गाजियाबाद। औरैया समेत कई जनपदों में प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसों में मौत हुई है। जिसके बाद योगी सरकार भी एक्शन में आई और मजदूरों व कामगारों को सुरक्षित उनके पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। डीएम अजय शंकर पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि सड़क पर कोई भी मजदूर घूमता तो हुआ मिलता है तो उसका जिम्मेदार संबंधित थाना प्रभारी होंगे। डीएम ने निर्देश दिए है कि पैदल चलने वाले प्रवासी मजदूरों के अलावा ट्रक व अन्य वाहनों से जाने वालों को आस-पास के आश्रय स्थल में पहुंचाया जाएं। साथ ही उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाए।

बता दें कि औरैया में हुए सड़क हादसे में 25 मजदूरों की जान चली गई थी। साथ ही 16 से ज्यादा घायल हुए। हादसे के शिकार हुए ट्रक में गाजियाबाद के इंदिरापुरम से भी 16 मजदूर सवार हुए थे। जिसके बाद योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई की। यहां तक की इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। जिससे देखते हुए गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। डीएम ने निर्देश दिए है कि कोई भी मजदूर पैदल सड़क पर नहीं जाना चाहिए। अगर कोई पैदल चलता हुआ मजदूर मिलता है तो पैट्रोलिंग बस के जरिये उन्हें आस-पास के आश्रय स्थल तक सम्मान सहित पहुंचाया जाएगा। साथ ही अपने अपने क्षेत्रो में सघन चैकिंग करने के निर्देश पुलिस को दिए है। ताकि ट्रक व अन्य किसी भी वाहन में प्रवासी मजदूर न जा सके। उन्होंने निर्देश दिए है कि अगर कोई वाहन चालक मजदूरों को ले जाते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि किसी वाहन में प्रवासी मजदूर यात्रा करता हुआ मिलता है तो उसकी जिम्मेदारी सीधा थाना प्रभारी ठहराया जाएगा। वहीं, उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रो में लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए है। साथ ही जनपद की सीमाओ में भ्रमणशील रहकर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

यह भी पढ़ें: UP: औरैया सड़क हादसे में आया गाजियाबाद कनेक्शन सामने, SHO सस्पेंड