
महिला कांस्टेबल ने कहा- साहब दरोगा ने मेरे साथ किया है रेप, एसएसपी ने उठाया ये कदम
गाजियाबाद।अब तक आप ने किसी आम जन को अपने साथ हुई घटना को लेकर (UP POLICE) पुलिस विभाग के चक्कर और फरियाद लगाते देखा और सुना होगा, लेकिन यूपी के गाजियाबाद (GHAZIABAD) में वर्दी पहनकर लोगों की सुरक्षा करने वाली (LADY CONSTABLE) महिला कांस्टेबल अपने ही विभाग में तैनात (SUB INSPECTOR) दरोगा के झांसे का शिकार हो गई। दरअसल (MODINAGAR) मोदीनगर कोतवाली में तैनात एक महिला कांस्टेबल का आरोप है कि उसे शादी का झांसा देकर दरोगा ने उसके साथ रेप किया। खबर विभाग के अन्य पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को मिली, तो हड़कंप मचा गया। वहीं पूरे प्रकरण की शिकायत महिला कांस्टेबल ने (SSP) एसएसपी से की है।
एक ही थाने में तैनात है (LADY CONSTABLE) महिला कांस्टेबल और दरोगा
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला थाना मोदीनगर कोतवाली का है। जहां पर एक (UP POLICE LADY CONSTABLE) महिला कांस्टेबल तैनात है। और उसी कोतवाली में (SUB INSPECTOR) एक दरोगा भी तैनात है। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि दरोगा ने खुद को विधुर बताते हुए उससे सहानुभूति बटोरी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इसी बीच दरोगा ने महिला कांस्टेबल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर वह भी राजी हो गई। महिला कांस्टेबल का कहना है कि उसके बाद से दोनों ही घनिष्ठ हो गए और एक साथ लिव इन में रहने लगे थे। इस दौरान दोनों के बीच संबंध बने। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि अब दरोगा अपने वादे से मुकर गया। और महिला कांस्टेबल से कहा कि अब वह उससे शादी नहीं कर पाएगा। जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने रेप का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की है। उधर इस पूरे मामले में (GHAZIABAD SSP) गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा एक दरोगा के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें इस पूरे प्रकरण का जिक्र किया गया है ।फिलहाल महिला कांस्टेबल द्वारा दी गई। शिकायत के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ड्यूटी लगाने से नाराज है महिला कांस्टेबल
वहीं इस पूरे मामले में आरोपी दरोगा का कहना है कि महिला कांस्टेबल द्वारा लगाए गये। सभी आरोप बेबुनियाद है। दरोगा का कहना है कि महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाए जाने से वह उनसे नाराज थी । जिसके चलते उसके ऊपर इन आरोपों को लगाया गया है।
Published on:
22 Jul 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
