
सोशल मीडिया पर महिला ने सीएम योगी पर की अभद्र टिप्पणी, बोली- ‘मेरा ये काम करा दें तो दूंगी पप्पी’
गाजियाबाद। 'महिला की मझधार में फंसी नैया को पार करा दे तो योगी आदित्यनाथ को दूंगी पप्पी।' जी हां, यह सुनकर आपको बड़ा ही आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह सच है। कारण, 2017 में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक महिला के द्वारा फेसबुक पर यह टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद इस महिला को फेसबुक पर यह अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद के एक शख्स द्वारा थाना सिहानी गेट में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 2017 में फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक महिला द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई। जिसमें लिखा गया था कि 'उसकी नैय्या अभी मझधार में है, कृपया उसकी नैया पार करा दें तो वह योगी आदित्यनाथ को पप्पी देगी। यह टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और योगी समर्थकों को बेहद नागवार गुजर रही है। जिसके चलते गाजियाबाद में रहने वाले प्रशांत नामक युवक ने फेसबुक पर आईडी की जांच किए जाने के बाद दीप्ति शर्मा नाम की महिला के खिलाफ थाना सिहानी गेट में तहरीर दी है।
तहरीर में साफ तौर पर लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर एक महिला के द्वारा इस तरह की अभद्र टिप्पणी की गई है। जो कि बेहद अशोभनीय है। भारतीय जनता पार्टी खासतौर से इसकी घोर निंदा करती है। जिसे गंभीरता से लेते हुए अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आईटी सेल को जांच के लिए कहा है।
अधिकारियों संग फोटो खिंचवा रही है सुर्खियों में
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली यह महिला पिछले काफी समय से सुर्खियों में रही है। कारण, बड़े अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा कर उसे सोशल मीडिया पर डाल कर ये महिला अपनी वाह-वाही लूटने में माहिर रही है। गाजियाबाद में तैनात रहे पूर्व एसपी सिटी के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया था।
Updated on:
05 May 2019 08:30 pm
Published on:
05 May 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
