
Liquor Price Reduced : शराब के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने शराब के रेट घटाकर पीने वालोंं को बड़ी राहत दी है। आबकारी विभाग ने देसी शराब पर बोतल के हिसाब से पूरे पांच रुपये घटा दिए हैं। इसके अलावा अंग्रेजी शराब पर भी जल्द ही रेट कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। आबकारी विभाग का कहना है कि कोरोना काल के दौरान अभी 10 से 40 तक कोरोना सेस लगा हुआ था। अब कोरोना के केस कम होने के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के बाद कोरोना सेस हटा दिया जाएगा तो अंग्रेजी शराब के भी रेट कम हो जाएंगे।
गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में देसी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर शॉप और मॉडल शॉप समेत शराब के कुल 509 ठेके हैं। इनमें से 205 देसी शराब ठेके है। वहीं 133 अंग्रेजी शराब के ठेके हैं और 128 बियर शॉप हैं। जबकि मॉडल शॉप की संख्या 45 है। इन सभी शराब ठेकों का नवीनीकरण शुरू हो गया है। अभी तक कुल 472 शराब ठेकों का नवीनीकरण हो चुका है। जबकि अन्य शराब ठेकों के नवीनीकरण के लिए 5 मार्च तक का समय दिया गया है।
5 मार्च को निकाली जाएगी लॉटरी
उन्होंने बताया कि 5 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे सभी शराब ठेके के ठेकेदारों को 5 मार्च तक पैसा जमा कराने का समय दिया गया है। जिनका पैसा 5 मार्च तक जमा हो जाएगा उनका नवीनीकरण कर दिया जाएगा और उसके बाद पहले की तरह ही शराब ठेकों पर शराब बेची जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सभी तरह की शराब और बियर अभी पुराने रेट पर ही बेची जाएगी। हालांकि 5 प्रति बोतल के हिसाब से देशी शराब के रेट कम किए गए हैं।
अंग्रेजी शराब पर कम होंगे 10 से 40 रुपये प्रति बोतल
उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही अंग्रेजी शराब के रेट भी कम कर दिए जाएंगे। क्योंकि 10 से लेकर 40 तक प्रति बोतल के हिसाब से अभी अंग्रेजी शराब पर कोरोना सेस लगा हुआ है। अब कोरोना के केस खत्म हो चुके हैं। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अंग्रेजी शराब के रेट भी कम हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी साल में भी उम्मीद जताई जा रही है कि शराब के रेट और भी कम हो सकते हैं।
Published on:
04 Mar 2022 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
