8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यूपी भाजपा अध्यक्ष को लिखा पत्र, अधिकारियों पर माहौल बिगाड़ने का आरोप

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को पत्र लिखकर जिले के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक का दावा है कि अधिकारियों की शह पर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

2 min read
Google source verification
BJP vidhayak

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने गाजियाबाद के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से जनपद में अधिकारी अपना काम न करके राजनीति कर रहे हैं। 20 मार्च 2025 को रामकथा की कलश यात्रा को रोका गया। यात्रा के दौरान महिलाओं और बहनों के साथ दुर्व्यवहार हुआ। श्रीरामचरितमानस के पन्ने फाड़े जाने की कोशिश की गई। रामभक्तों पर लाठीचार्ज किया गया।

विधायक ने लगाए ये आरोप

इतना ही नहीं, विधायक का कहना है कि अब उन अधिकारियों की जाति उजागर कर इलाके में जातीय तनाव फैलाने का काम हो रहा है। विभिन्न संगठनों पर दबाव डालकर उनके खिलाफ बयान जारी करवाए जा रहे हैं। अधिकारी कह रहे हैं कि जिस जाति का अधिकारी है, उसकी जाति के विधायक के खिलाफ पंचायत करो!

'माहौल खराब करने की साजिश'

नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में आरोप लगाया कि कमिश्नर और एसीपी मेरे विरोधियों को फोन करवा रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि मेरे खिलाफ टिप्पणी करो, वरना जेल भेज दिया जाएगा। कुछ अपराधियों से सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करवाई जा रही हैं। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि मौलवियों से कहा गया कि यह विधायक मुसलमानों का दुश्मन है, इसके खिलाफ बोल दो, उन्होंने भी मना कर दिया! यह माहौल खराब करने की साजिश है।

यह भी पढ़ें: सीट बेल्ट न लगाना बना मौत का कारण, पार्टी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त…युवती की मौत

विधायक ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत एसीपी अंकुर विहार ने अनुशासनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। वे खुद व्हाट्सऐप ग्रुपों पर उनके खिलाफ वीडियो और संदेश भेज रहे हैं। विधायक का कहना है कि यह सब उनके उच्च अधिकारियों के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। विधायक का आरोप है कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की भी साजिश रची जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग