8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीट बेल्ट न लगाना बना मौत का कारण, पार्टी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त…युवती की मौत

गोरखपुर में युवती की जरा सी लापरवाही से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसा तब हुआ जब बर्थडे पार्टी से परिवार वापस घर लौट रहा था इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

1 minute read
Google source verification

गोरखपुर जिले के खोराबार थानाक्षेत्र के सूबा बाजार कस्बा में रविवार की रात पार्टी से लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए। संयोग ठीक था बच्चों को मामूली चोट लगने की वजह से फर्स्ट एड देने के बाद घर भेज दिया गया वहीं अन्य लोग अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में भीषण दुर्घटना…तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम

बर्थ डे मनाने परिवार गया था फॉरेस्ट क्लब

जानकारी के मुताबिक, खोराबार के साहुकोल उर्फ मिर्जापुर निवासी प्रगति पांडेय पुत्री शिवराम पांडेय, अपनी बहन लोहिया इन्क्लेव में रहने वाली शालिनी पांडेय, अनीता पांडेय के साथ फारेस्ट क्लब में आयोजित बर्थडे में गई थीं। बर्थडे में शामिल होने के लिए शालिनी का देवर, बांसगांव के कलहर का रहने वाला अंबिका उपाध्याय भी आया था।

घर लौटते वक्त परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त

पार्टी में शामिल होने के बाद अंबिका उपाध्याय कार से सभी को घर छोड़ने के लिए निकला था। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार का एयरबैग खुलने की वजह से सभी बच गए, लेकिन ड्राइविंग सीट के बगल में बैठी प्रगति ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, जिस वजह से एयरबैग नहीं खुला और सिर में गंभीर चोट लगने से प्रगति घायल हो गई।

सीट बेल्ट न लगाने से युवती के सिर में लगी गंभीर चोट

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जहां पर प्रगति की मौत हो गई। अन्य घायलों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग