
गाजियाबाद। जनपद के मोदीनगर, मुरादनगर और गाजियाबाद शहर में लव जिहाद के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक अपने ही समाज की सहेली की मदद से हिंदू धर्म की युवती के संपर्क में आया। मंदिर में साथ-साथ पूजा की और हिंदू धर्म का सम्मान करते हुए अपने घर में दोनों धर्म की पूजा करने की बात पर शादी की। शादी के दस साल बीतने के बाद मुस्लिम युवक ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अब उसे जान से मारने की कोशिश किया जा रहा है।
ये है मामला
विजयनगर के प्रताप विहार में ब्राहमण पीड़ित लड़की अपने परिवार के साथ में रहती थी। पीडिता ने बताया कि बीकॉम की पढाई करने के दौरान उसकी मुस्लिम सहेली ने अपने ही समाज के लड़के से मुलाकात कराई। लड़का हाथ पर कलावा बांधता था और मंदिर में साथ-साथ पूजा करता था। एक साल तक मंदिर में मुलाकात और पूजा का सिलसिला चला। हिंदू धर्म का आदर करने की बात पर लड़की ने युवक के साथ शादी कर ली। शादी से पहले ही युवक एक एडवोकेट के बेटे की हत्या के मामले में भी आरोपी था। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने घर पर हिंदू धर्म की पूजा करने पर प्रताड़ित किया और अक्सर मारपीट करता था।
जेल से बाहर आने के बाद की मारने की कोशिश
एडवोकेट यूएम अंसारी के बेटे अजहर अंसारी की हत्या के मामले में युवक को अदालत की तरफ से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। आरोपी अपनी मां की बीमारी की बात कहकर जमानत पर बाहर आया और फिर पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया। पत्नी ने पुलिस से इसकी शिकायत की तो युवक को दोबारा से जेल भेज दिया गया। अब आरोपी जेल से ही अपनी पत्नी को मारने की धमकी दे रहा है।
खुद वहन करेगी परिवार की जिम्मेदारी
पीडित महिला ने अब दोबारा से 14 दिसम्बर को आर्य समाज मंदिर में अपने बच्चों के साथ में धर्म वापसी की और अब खुद अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार की जिम्मेदारी संभालने की बात कह रही है।
एनसीआर में काफी फैला है लव जिहाद का नेटवर्क
जय शिवसेना के अध्यक्ष अमित आर्यन ने प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए मामले की जानकारी दी। आर्यन का आरोप है कि एनसीआर और पश्चिमी यूपी में लव जिहाद का पूरा नेटवर्क काम कर रहा है, जो कि दूसरे समाज की युवतियों को अपना शिकार बना रहा है। संगठन इनसे निबटने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
Published on:
20 Dec 2017 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
