
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर बहुमंजिली इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। मृतक युवती घरों में हाउसकीपिंग का कार्य करती थी। गुरुवार को सुबह वह तेहरवीं मंजिल पर एक फ्लैट में काम कर रही थी। अचानक वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इस घटना को देखा तो आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस का यह ट्रेनी दरोगा स्पा सेंटर से इस तरह ऐंठ रहा था रुपये
थाना इंदिरापुरम इलाके कस सेक्टर 2 में गुरुवार को सुबह अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब कनावनी इलाके में डीपीएस स्कूल के एक सोसाइटी की 13वीं मंजिल से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही लोगों ने इस घटना के बारे में सुना तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच में जुट गई।
मृतका की नानी ने बताया कि 18 वर्षीय बबली मूलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। पिछले काफी समय से इसी इलाके में बनी झुग्गियों में अपनी नानी के साथ रहती थी और आसपास के फ्लैटों में वह हाउसकीपिंग का कार्य करती थी। रोजाना की तरह बबली और उसकी नानी जुपिटर सोसाइटी के एक फ्लैट में साफ सफाई का कार्य कर रही थी। लेकिन अचानक ही बबली का पैर फिसल हो गया। जिसके बाद वह संभल ना सकी और सीधे जमीन पर जा गिरी। इस पूरे मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि युवती का संतुलन बिगडने की वजह से वह गिर गई थी। जिसके बाद वह नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
Updated on:
13 Apr 2018 04:46 pm
Published on:
13 Apr 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
