
अपनी दुकान पर खड़ा था युवक, अचानक पहुंचा एक शख्स, किया कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप
गाजियाबाद। गाजियाबाद का मसूरी इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। मामली बात पर पहले दो युवकों के बीच पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन बात इतनी बढ गई की गोलियां चल गईं। जिसमें वसीम नाम का शख्स घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलफाल पुलिस वसाीम के होश में आने पर बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में हैं।
दरअसल मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी में इलाके के एक दबंग से किसी बात को लेकर वसीम नाम के युवक का झगड़ा हो गया था और वह अपनी दुकान के पास खड़ा हुआ था। उसी दौरान आरोपी आया दोनों में एक बार फिर बहस होने लगी और आरोपी ने तुरंत अपनी बंदूक गोली मार दी। इस दौरान वसीम के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था, जो घटना में बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया जबकि वसीम वहीं गिर गया। जिसके बाद उसके दोस्त ने परिजनों से जानकारी दी साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित वसीम के भाई आतिश ने बताया कि आरोपी उसके भाई के सर में गोली मारना चाहता था लेकिन इस दौरान दोनों के बीच काफी हाथापाई हुई और गोली सर में लगने की वजह उसके कूल्हे में जा लगी। जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई और आनन फानन में स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया, लेकिन जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने गंभीर हालत में वसीम को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि दो पक्षों में मामूली बात पर कोई विवाद हो गया था जिसके चलते एक पक्ष द्वारा वसीम नामक युवक के ऊपर गोली चला दी इस दौरान वसीम को गोली लगी है। पुलिस इंतजार कर रही है, कि वसीम को होश आया जाए, जिससे उसका बयान लिया जा सके। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
01 Aug 2018 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
