
गाजियाबाद. एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट को एनजीटी के सख्त आदेश हैं कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों और वाहनों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। इसी को लेकर गाजियाबाद एसडीएम सदर डीपी सिंह ने बताया कि गाजियाबाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने हिंडन विहार इलाक़े में प्रदूषण फैलाने वाली कई फैक्ट्रियों को सील किया है। उन्होंने बताया कि ये फैक्ट्रियां काफी लंबे समय से चल रही थीं।
एसडीएम सदर डीपी सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर रविवार को हिंडन विहार के रिहायशी इलाके में चलाए जा रहे व्यवसायिक संस्थान यानी जो सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं ऐसे सभी संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है और आगे भी प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही होती ही रहेगी। लगातार टीम इस तरह कि व्यवसायिक संस्थानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
Published on:
11 Oct 2020 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
