24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों को बुलाया गया और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।  

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad_news_fire_news.png

Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह फायर विभाग को सूचना मिली कि एक अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने देखा कि आग बेसमेंट से लेकर सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई है। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों को बुलाया गया और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया कि फायर स्टेशन कोतवाली को सुबह 7:25 पर सूचना मिली कि कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके बाद 5 गाड़ियों को रवाना किया गया। वहां पहुंच कर देखा कि आग बेसमेंट, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर लगी हुई है। फैक्ट्री में धूपबत्ती, अगरबत्ती बनाने का काम होता था। बेसमेंट में उनका माल रखा हुआ था।

यह भी पढ़ें:इस दिन आएगी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट! यूपी की 29 सीटों पर चल रही है मंथन

गाजियाबाद की ताजा खबरें:Ghaziabad Latest News

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। जिसके बाद वैशाली, नोएडा से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है, अब तक 9 गाड़ियां आ चुकी हैं। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है।