25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मस्जिद के मौलाना संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता, सड़क पर उतरे लोग, देखें वीडियो

भोजपुर में एक मस्जिद में मौलाना मुस्ताक पिछले 8 साल से मौलवी हैं। सुबह के वक्त जब लोग मस्जिद में पहुंचे तो मौलाना के कमरे का माहौल अस्त व्यस्त था।

2 min read
Google source verification
picture

इस मस्जिद के मौलाना संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता, सड़क पर उतरे लोग, देखें वीडियो

गाजियाबाद। जनपद के भोजपुर इलाके से एक मस्जिद के मौलाना संदिग्ध हालत में लापता हो गए हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए रविवार को लोगों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि भोजपुर में एक मस्जिद में मौलाना मुस्ताक पिछले 8 साल से मौलवी हैं। सुबह के वक्त जब लोग मस्जिद में पहुंचे तो मौलाना के कमरे का माहौल अस्त व्यस्त था। जिसके बाद लोग डर गए।

यह भी पढ़ें : आजम खान ने किया बड़ा खुलासा, बोले- भाजपा ने नहीं, इन्होंने गिराई थी बाबरी मस्जिद, देखें वीडियो

लोगों को अनहोनी की आशंका है। सभी जगह मौलाना को तलाश किया गया लेकिन वह नहीं मिले। मौलाना मुस्ताक की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। लोगों का कहना है कि मामला अपहरण का है और पुलिस इसमें तुरंत कार्रवाई करें। लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनके मौलाना मुस्ताक वापस नहीं मिल जाएंगे तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।

धरने पर बैठे आरिफ नाम के युवक ने बताया कि जब वह रोजाना की तरह मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए तो उन्हें उनके धर्मगुरु उस वक्त नहीं दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने मस्जिद के चारों तरफ सभी जगह देखा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद उनके कमरे में देखा गया। जहां पर उनका बिस्तर अस्त-व्यस्त दिखाई दिया और उनका कोई पता नहीं चला। उसके बाद भी स्थानीय लोगों द्वारा आसपास के इलाके में उन्हें तलाश किया गया। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। लेकिन पुलिस भी इस पूरे मामले में ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा भरा है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द उनके धर्म गुरु की खोजबीन की जाए।

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की माया, लापता किशोरी को ढूंढने के लिए पुलिस वालों ने परिजनों से कर दी इस चीज की मांग

इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल कुछ लोगों द्वारा मस्जिद में रहने वाले एक धर्मगुरु के अचानक लापता होने की तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।