
यूपी में एक बार फिर पलायन की चेतावनी देने का मामला सामने आया है। एक गांव के लोगों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं। दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाते हुए हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन निवाड़ी थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की है। इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल, पलायन का यह नया मामला गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सारा गांव का है, जो अब तूल पकड़ रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि शनिवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस का रौब दिखाते हुए गाली गलौज की थी। इतना ही नहीं इसके बाद निवाड़ी पुलिस ने भी ग्रामीणों से गाली गलौज की। इससे नाराज दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर चस्पा कर लिए हैं। ग्रामीण तैयब, मोमीन, शौकीन और सलीम आदि ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गांव छोड़ने की चेतावनी दी है।
ग्रामीण बोले- गांव छोड़ना मजबूरी
ग्रामीणों का आरोप है कि निवाड़ी थाने का एक दरोगा हिस्ट्रीशीटर बदमाश के कहने पर उनका उत्पीड़न करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जब चाहे किसी के भी घर में घुस जाती है और जिसे चाहे उठाकर ले जाती है। विरोध करने पर गाली गलौज और धमकी दी जाती है। इसलिए अब वह मजबूरी में गांव छोड़ना चाहते हैं। पलायन के पोस्टर लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
मामला तूल पकड़ते ही ग्रामीणों से मिले सीओ
मामला तूल पकड़ता देख सीओ सुनील कुमार सिंह सारा गांव पहुंचकर पीड़ित ग्रामीणों से मिले और उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया। सीओ ने बताया कि ग्रामीणों के आरोपों को लेकर जांच हो रही है। जांच के बाद ही मामले में कुछ कह सकेंगे। ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का भरोसा देकर शांत किया गया है। किसी भी ग्रामीण को पलायन नहीं करने दिया जाएगा।
Published on:
25 Jul 2022 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
