28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 942 लाख से लड़कियों के लिए बनेगा डिग्री कॉलेज

Highlights: -2 साल में बनकर होगा तैयार -लोनी विधायक ने किया कॉलेज का शिलान्यास -लंबे समय से लोगों को था इंतजार

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2020-06-20_10-20-16.jpg

गाजियाबाद। जनपद के लोनी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सौगात मिल गई है। यहां पर पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए 1 डिग्री कॉलेज पिछले काफी समय से प्रतीक्षारत था। जिसका शिलान्यास अब क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा कर दिया गया है। 942 लाख की कीमत से यह डिग्री कॉलेज 2 साल में पूरा कर दिया जाएगा। जिसके बाद क्षेत्र की छात्राओं को डिग्री की पढ़ाई करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : 382 करोड़ रुपये से घर-घर पहुंचेगा Gangajal, सीवर की समस्या भी होगी खत्म

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस इलाके में डिग्री कॉलेज की बेहद आवश्यकता थी। पिछले काफी समय से इसकी मांग यहां के लोगों के द्वारा की जा रही थी। जिसे शासन और प्रशासन की मंजूरी मिल चुकी थी। लेकिन लोगों को इसकी बेहद प्रतीक्षा थी और अब वह प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई। लोनी के नईपुरा इलाके में 942 लाख रुपए की लागत से एक भव्य डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा। यह डिग्री कॉलेज 2 साल के अंदर तैयार होगा।

यह भी पढ़ें: पहली बार Transgender को समर्पित होगा Metro Station, खास सुविधाओं के साथ मिलेगा रोजगार

बहुप्रतीक्षित राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज का विधि विधान से शिलान्यास करते हुए इसकी नींव की ईंट रखी गई। इस दौरान पर क्षेत्रीय लोगों के अलावा उप जिलाधिकारी खाली रंजन सहित शासन प्रशासन के अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी और कार्य दाई संस्था के राजेंद्र कुमार परियोजना प्रबंधक शंकर प्रसाद मौजूद रहे। उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने कहा कि इस इलाके की छात्राओं के लिए डिग्री कॉलेज की बेहद आवश्यकता थी। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लगातार डिग्री कॉलेज को लेकर सरकार से पत्राचार एवं सदन में आवाज उठाई गई। जिसके बाद वर्ष 2018-19 योजनान्तर्गत राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 942 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। अब इसका शिलान्यास कर दिया गया है।