गाजियाबाद। लोनी में एक दिलदहाल देनेवाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे नागेश की गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में नागेश बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं, उसकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में नागेश को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।