27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 31 मई और 1-2 जून को भारी से अति भारी बारिश का इन जिलों में अलर्ट

Weather Forecast: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश की भाविष्यवाणी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई और 1-2 जून को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
Monsoon 2025, Heavy rainfall alert May 2025, IMD, imd monsoon forecast, IMD weather bulletin, Lightning warning in India, Lucknow thunderstorm alert, Monsoon 2025, Rainfall prediction in india,Heavy Rainfall, Delhi NCR, Delhi Weather Forecast, heavy rainfall, Heavy Rainfall Report, IMD, IMD latest rain forecast, IMD latest weather forecast

मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिन के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। फोटो: ANI

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में ओडिशा तट से दूर एक कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है। यह क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इससे पूर्वी और तटीय राज्यों में मौसम का व्यापक असर पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई को पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किमी/घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

बारिश के साथ चलेगी तेज हवा

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 31 मई और 1 से 2 जून को हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक की संभावना है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी कुछ स्थानों पर 50-60 किमी/घंटा की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

मानसून की तेजी से बढ़ती चाल

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तेजी पकड़ी है। इसकी उत्तरी सीमा अब मुंबई, पुणे, शोलापुर, कालाबुरागी, महबूबनगर, कवाली, अगरतला और गोलपारा होते हुए 28.5°N/89°E तक पहुंच चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

बंगाल और बिहार में गरज-चमक चमक के साथ बारिश

ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2 जून तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इसके अतिरिक्त, असम, मेघालय और मिजोरम में 31 मई से 2 जून के बीच भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है, जबकि 30 मई को सस्सिक्किम और उप-हिमालयी बंगाल में विशेष रूप से भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: डीएम का कड़ा एक्शन सहायक चीनी आयुक्त को नोटिस 3 दिन के भीतर मांगा जवाब विभाग में मचा हड़कंप

मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई से 1 जून के बीच सतर्क रहने की सलाह दी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में समुद्र अशांत रहेगा। विशेषकर गुजरात, केरल, ओडिशा, बंगाल और अंडमान सागर में मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।