
गाजियाबाद। यदि आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते हैं और आइसक्रीम खाने के शौकीन हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए खास साबित हो सकती है। गाजियाबाद में फूड सेफ्टी विभाग ने मदर डेयरी के लिए आइसक्रीम बनाने वाली एक कंपनी के दूध का सैंपल लिया था, जो जांच में पूरी तरह फेल पाया गया है। जांच में पाया गया कि यह सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
लोनी में स्थित है कंपनी
आपको बताते चलें कि कुछ कंपनियां मदर डेयरी के लिए आइसक्रीम बनाकर देती हैं। कुछ समय पहले खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने लोनी इलाके में स्थित एक आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के दूध का सैंपल लिया था। इसकी जांच लैब में कराई गई थी। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें सैंपल पूरी तरह फेल पाया गया है। फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर कंपनी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी काफी समय से मदर डेयरी के लिए आइसक्रीम बना रही है।
मदर डेयरी को दी गई जानकारी
इस पूरे मामले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर ने बताया कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज कंपनी आइसक्रीम बनाती है। यह आईसक्रीम मदर डेरी कंपनी को सप्लाई करती है। उन्होंने बताया कि 5 जून को रूटीन चेकिंग के तहत इस कंपनी का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान कंपनी में आइसक्रीम बनाने के लिए रखे दूध व अन्य सामग्री का सैंपल लिया गया था। लैब से पल की रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि यह सेहत के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने बताया कि अब कंपनी के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही इसकी जानकारी मदर डेयरी को भी दे दी गई है।
Updated on:
20 Dec 2017 11:12 am
Published on:
20 Dec 2017 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
