17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुस्से में दामाद ने सास को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, देखें वीडियो-

थाना विजयनगर क्षेत्र की भूड़ भारत नगर कॉलोनी में हुई सनसनीखेज वारदात

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

गाजियाबाद. थाना विजयनगर क्षेत्र की भूड़ भारत नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई। जब आसपास के लोगों ने एक मकान में गोली चलने की आवाज सुनी। जैसे ही आसपास के लोगों ने उस मकान में जाकर देखा तो एक महिला को गोली लगी हुई जमीन पर पड़ी हुई थी। दरअसल, महिला को गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दामाद है। आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है।

जानकारी के अनुसार मृतक रानी नाम की महिला का परिवार थाना विजय नगर इलाके की भूड़ भारत नगर कॉलोनी में रहता है। रानी की एक लड़की की शादी मूलरूप से कानपुर निवासी ईशु के साथ हुई थी, लेकिन फिलहाल वह अलीगढ़ में रह रहा था। बेटी निशु ने ईशु से कोर्ट मैरिज की थी। आरोप है कि ईशु बेटी के साथ गलत काम कराता था। जिससे प्रताड़ित होकर बेटी अपने मायके आई हुई थी। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को अचानक दामाद ईशु ससुराल पहुंचा। इसी दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि ईशु ने अपनी सास को ही गोली मार दी। जैसे ही गोली चलने और चीख-पुकार की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी तो इलाके में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विजय नगर नरेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में पड़ी रीना को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात रीना ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी मनीषा सिंह भी पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

उधर रीना के पुत्र राजा और उसकी पुत्री ने बताया कि उनकी मां को गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी बहन का पति ईशु है। इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी प्रथम मनीषा सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात ईशु ने अपनी सास रीना को गोली मार मौके से फरार हो गया है। फिलहाल रीना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है और आरोपी दामाद की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें-

अजब-गजब: इस शख्स ने ईजाद किया फूंक से बिजली बनाने वाला यंत्र , इसे देख हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-

अजब-गजब शौक, इस शख्स के पास है साबुनों का खजाना, सोप किंग के नाम से जानती है दुनिया

अजब-गजब: यूपी के इस जिले के एसएसपी की आलीशान कोठी का किराया जानकर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग