
मसूरी घुमकर आ रहे परिवार की चलती कार बनी आग का गोली, ऐसे बचाई जान- देखें वीडियो
गाजियाबाद। मसूरी से घूमकर घर लौट रहे परिवार की कार में सोमवार रात नेशनल हाईवे 58 पर मुरादनगर गंग नहर के पास अचानक आग लग गई। चलती गाड़ी में आग लगने से सड़क पर हड़कंप मच गया। जैसे ही गाड़ी चला रहे शख्स ने कार में आग लगती देखी वह परिवार समेत गाड़ी से उतर गये। उधर देखते ही देखते पूरी कार जलकर स्वाह हो गई। कार सवार फैमिली का सामान भी इसमें जलकर राख हो गया।
देहरादून मसूरी से परिवार के साथ घर लौट रहे थे व्यापारी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले सुभाष अग्रवाल अपने परिवार के साथ देहरादून मसूरी गये थे। वह सोमवार रात ईको स्पोट्र्स कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मुरादनगर गंग नहर के पास पहुंची, तो अचानक ही उनकी गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जैसे ही उन्होंने गाड़ी में आग लगते देखा। वह आनन-फानन में गाड़ी को सड़क के किनारे करने का प्रयास करते हुए परिवार के साथ बाहर निकल गये। लेकिन जब तक वह कार से सामान निकालते आग पूरी तरह से फैल गई। देखत ही देखते कुछ ही मिनटों में आग जलकर स्वाह हो गई। इस मौके पर आसपास के लोगों और होटल पर मौजूद कर्मचारियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सभी लोग आग बुझाने में असफल रहे।
आग के चलते सड़क पर लगा जाम
उधर आग के चलते सड़क पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। जिसके कारण दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस को भी पहुंचने में काफी समय लगा। बताया जा रहा है कि गाड़ी काफी दूरी से चला कर लाई जा रही थी। जिसके कारण गाड़ी ज्यादा हीट हो गई थी। ऊपर से गाड़ी में एसी चला हुआ था। और इसी दौरान अचानक ही गाड़ी में शाॅर्ट सर्किट हुआ। जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही कि इसका पता कार में बैठे परिवार को लग गया था। जिससे वह समय रहते कार से बाहर निकलकर आ गये।
Updated on:
05 Jun 2019 05:41 pm
Published on:
05 Jun 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
