29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति की हत्या के बाद भी नहीं हारी हिम्मत और निकाय चुनाव में रच दिया इतिहास

इनके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव के समय एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से भारी मोतों जिताने की अपील की थी।

2 min read
Google source verification
Reena Bhati

गाजियाबाद: जिले की खोड़ा कॉलोनी को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने के बाद पहली बार नगर पालिका परिषद के चुनाव में स्व गजेंद्र भाटी की विधवा रीना भाटी 20,002 वोटों से जीत कर चेयरमैन बनी हैं। आपको बताते चलें कि खोड़ा कॉलोनी को लगभग एक वर्ष पूर्व ही सपा सरकार में नगर पालिका परिषद का दर्जा दिया गया था।

नगर पालिका बनने के कुछ दिन बाद ही भाजपा नेता गजेंद्र उर्फ गज्जी भाटी की हत्या कर दी गई थी। जिसे गजेंद्र भाटी के परिजनों द्वारा पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की साजिश मानते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जानकारों के मुताबिक इस हत्या का कारण चुनावी रंजिश ही बताई गई थी

इस हत्याकांड में दो शूटर समेत अमरपाल शर्मा को पुलिस ने जेल भेज दिया था। उसके बाद निकाय चुनाव के लिए गजेंद्र भाटी की पत्नी रीना भाटी को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। उधर हत्यारोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की पत्नी मोहिनी शर्मा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आमने-सामने चेयरमैन पद का चुनाव लड़ा। लेकिन इस चुनाव में खोड़ा कॉलोनी के लोगों ने भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की पत्नी रीना भाटी को अपना समर्थन देते हुए रीना भाटी को नगर पालिका चेयरमैन बनाने का मन बनाया और शुक्रवार को मतगणना के बाद रीना भाटी को 20,002 मतों से विजयी घोषित किया गया।

आपको बता दें कि भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की पत्नी ने अपनी छोटी बेटी के साथ नामांकन दाखिल किया था। जिलाधिकारी ने गजेंद्र भाटी की छोटी बेटी से उसके पिता का नाम भी मालूम किया था। साथ ही उसके प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव के समय एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने गजेंद्र भाटी की पत्नी रीना भाटी को भारी मतों से विजयी बनाने की कई बार अपील की थी। उधर गजेंद्र भाटी की हत्या के बाद से स्थानीय लोगों के अंदर भी रीना भाटी के प्रति सहानुभूति बनी हुई थी। जिसका परिणाम रीना भाटी की जबर्दस्त जीत के रूप में नजर आया।

इससे पहले जब खोड़ा ग्राम पंचायत थी तब 2015 के पंचायत चुनाव में उस समय बसपा विधायक रहे अमरपाल शर्मा की पत्नी मोहिनी शर्मा 20000 से अधिक वोटों से जीतकर प्रधान बनी थी।