
Big Breaking- बदमाशों ने दिन निकलते ही इस बसपा नेता के भाई को गोलियों से भूना- देखें वीडियो
गाजियाबाद। लोनी इलाके में बुधवार को दिन निकलते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने बसपा नेता के भाई को गोलियों से भून दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में बसपा नेता का भाई जमीन पर गिर गया। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। गंभीर हालत में घायल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बसपा नेता हैं डॉ. विजयपाल
मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. विजयपाल बसपा के नेता हैं। फिलहाल वह नगर पालिका में ठेकेदारी का कार्य भी कर रहे हैं। उनके 42 वर्षीय छोटे भाई वीर सिंह पेशे से वैद्य हैं। वह लोनी थाना क्षेत्र की गिरी मार्केट कॉलोनी में अपने घर पर ही क्लीनिक चलाते थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वीर सिंह अपने क्लीनिक की सफाई कर रहे थे। इस बीच अचानक बाइक पर सवार तीन युवक आए और उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पड़ोसियों के मुताबिक, हमलावरों ने करीब तीन राउंड फायर किए। गोलियां सीधे वीर सिंह को जा लगीं। इसके बाद वीर सिंह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए।
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में तोड़ा दम
गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग क्लीनिक की तरफ बढ़े तो हमलावर मौके से भाग गए। पड़ोसियों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में वीर सिंह को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान वीर सिंह ने दम तोड़ दिया। इसके बाद से वीर सिंह के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने वीर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा
पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। उधर, दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। लोनी थाना प्रभारी संजय वर्मा का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली गई है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
Published on:
20 Feb 2019 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
