27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई पड़ोसन फिल्म का पार्ट 2 जल्द होगा तैयार, गाजियाबाद के दो एक्टर दिखेंगे फिल्म में

रेड्डी, थैंक्यू, यारा और बाबर की कहानी लिख चुके हैं इकराम अख्तर ने बताया कास्टिंग काउच के लिए युवा कलाकार खुद हैं जिम्मेदार

2 min read
Google source verification
nayi padosan part 2

गाजियाबाद। सालों पहले लोगों को हंसाने पर मजबूर करने वाली फिल्म नई पड़ोसन का अब पार्ट-2 जल्द ही तैयार किया जाएगा। रेड्डी, थैंक्यू, बाबर जैसी कई अच्छी फिल्म की पटकथा लिख चुके इकराम अख्तर ही इस फिल्म में कहानी लिख रहे हैं। फिल्म में ड्रेस का डिजाइन मनीष छाबड़ा का रहेगा। गाजियाबाद जनपद से भी एक मेल एक्टर और एक बाल किरदार इसमें महत्पूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की यूनिट ने गाजियाबाद में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी।

परिवार के साथ देखी जा सकती है फिल्म

फिल्म के लेखक इकराम अख्तर ने बताया कि नई पड़ोसन फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम हूर वर्सेज लंगूर रहेगा। पिछली फिल्म की तरह इसमें भी न्यू कमर्स को मौका दिया गया है। फिल्म कॉमेडी होगी, जिसे परिवार के लोग घर पर एक साथ बैठकर देख सकेंगे।

फिल्म से ये दिया जाएगा संदेश

इसके जरिए आज की युवा पीढ़ी को संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि दुनिया में कुछ भी तुरंत नहीं मिलता। इसके लिए लगातार प्रयास करने पड़ते हैं। इसलिए धैर्य के साथ अपनी मंजिल की तरफ बढ़ें।

इन जगहों से है फिल्म के एक्टर

फिल्म में गाजियाबाद से यश मेहता एक्टर, बाल किरदार यशिका मेहता को शामिल किया गया है। जबकि विराट मिश्रा सुल्तानपुर से, साहिल अख्तर कोलकाता, अमान खान लखनऊ से सेलेक्ट किए गए हैं। साहिल की एक फिल्म लाइफ में ट्विस्ट रिलीज हो चुकी है और अटल फैसला जल्द ही आने वाली है। फिल्म की अभिनेत्री के लिए अभी तलाश जारी है।

कास्टिंग काउच के लिए न्यू कमर्स जिम्मेदार

फिल्म लेखक इकराम अख्तर के मुताबिक बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के लिए नई कमर्स भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं। इसकी वजह है कि सभी आने वाले युवाओं को पता है कि इंडस्ट्री में किसकी दिमाग में गंदगी है। घड़ा खरीदने से पहले भी हम उसे चेक करते हैं। इंडस्ट्री में आने से पहले धैर्य रखें।

फिल्म में आने के लिए एक्टिंग स्कूल की तरफ न करें रुख

बॉलीवुड को अपना भविष्य बनाने वाले यंग लोग एक्टिंग स्कूल की तरफ रुख न करें। अख्तर ने एक्टिंग सीखने को लेकर कहा कि लगातार अपने घर पर इसके लिए प्रयास करें। सभी के अंदर काबिलियत होती है। एक्टिंग स्कूल आप के सपने, आप ही को बेचते हैं।

यूपी में टेक्नीशियन के लिए खुलेगा इंस्टीट्यूट

फिल्म लाइन में टेक्नीशियन के लिए उत्तर प्रदेश में इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। फिल्म यूनिट ने बताया कि बॉलीवुड में 80 प्रतिशत टेक्नीशियन यहां से हैं। आगरा समेत 300 जगह इसकी शुरुआत होगी। योगी सरकार से भी इसके लिए प्रोत्साहन मिला है।