26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी बन सकते हैं NDRF के वालंटियर्स, 2020 तक इतने युवाओं को दी जाएगी Training

मुख्य बातें 1200 लोगों को NDRF द्वारा दी जाएगी ट्रेनिंग 30 वालंटियर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ शुरू सभी को आपदा से निपटने के लिए दी जाएंगी ट्रेनिंग

2 min read
Google source verification
ndrf.jpg

गाजियाबाद। आप भी युवा है और लोगों की मदद करना चाहता हैं तो आप भी एनडीआरएफ की इस ट्रेनिंग में शामिल हो सकते है। दरअसल यूपी के गाजियाबाद में एनडीआरएफ ने ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें वालंटियर्स को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी के अनुसार 2020 तक एनडीआरएफ युवा वालंटियर्स को जोड़कर आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण देगा।

Video: मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे बदमाश को पब्लिक ने दी ऐसी सजा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यहां शुरू की गई ट्रेनिंग

जानकारी के अनुसार, कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में नेहरू युवा केंद्र संगठन गाजियाबाद के 30 वालंटियर्स को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जा रहा है ढ्ढ इस ट्रेनिंग का शुभारंभ बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि मार्च 2020 तक नेहरू युवा केंद्र संगठन के लगभग 1200 युवा वालंटियर्स को आठवीं बटालियन गाजियाबाद में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जंगल में बहन को इस हालत में देख चौंक गया भाई, फिर जो हुआ

यूपी ही नहीं उत्तराखंड और हरियाणा के युवाओं को भी दी जाएगी ट्रेनिंग

बटालियन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली, चमोली (उत्तराखंड) एवं सोनीपत (हरियाणा) ब्लॉक के वालिंटियर्स सम्मिलित होंगे ढ्ढ इस बैच में गाजियाबाद के 21 पुरुष तथा 9 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है ढ्ढबटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेनिंग 6 दिन की होगी। जिसमें आपदा प्रबंधन के मूल सिद्धांत, प्राथमिक चिकित्सा उपचार, आधार भूत जीवन रक्षा, खोज एवं बचाव की तकनीक, रोड सुरक्षा से संबंधित पूर्व तैयारी, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव की तकनीक, फायर फाइटिंग के बारे में जानकारी एवं सभी आपदाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि यह वालंटियर्स कोई भी आपदा आने पर घटनास्थल पर जाकर शीघ्र राहत एवं बचाव का कार्य कर सकें ढ्ढ यह प्रशिक्षण भारतवर्ष की सभी एनडीआरएफ की बटालियन द्वारा दिया जा रहा है।