scriptPanchayat Chunav मतगणना स्थल पर जाने वालों को दिखानी होगी कोविड रिपोर्ट | negative covid report neccesary for panchayat chunav counting | Patrika News
गाज़ियाबाद

Panchayat Chunav मतगणना स्थल पर जाने वालों को दिखानी होगी कोविड रिपोर्ट

Panchayat chunav counting
गाजियाबाद डीएम ने दिए हैं निर्देश। 24 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। जांच केंद्रों पर लगी लंबी कतार।

गाज़ियाबादMay 01, 2021 / 02:29 pm

Rahul Chauhan

img_20210501_105109.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। 2 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat chunav counting) की मतगणना है। इसके लिए प्रशासन ने जो तैयारी की है उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी एजेंट या अन्य लोग मतगणना स्थल पर जाएंगे, उनके पास पिछले 24 घंटे पहले की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट (covid negative report) होनी अनिवार्य है। यदि किसी के पास यह रिपोर्ट (corona report) नहीं होगी तो वह मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर पाएगा। प्रशासन से निर्देश होने के बाद अब मतगणना में एजेंट बनने वाले बड़ी संख्या में लोग अपनी जांच कराने के लिए जांच केंद्र पर पहुंच रहे हैं। खासतौर से मुरादनगर के सामुदायिक केंद्र में आसपास के देहात के रहने वाले सामान्य लोगों के अलावा मतगणना में जाने वाले लोगों की बड़ी भीड़ लगी है।
यह भी पढ़ें

पंचायत चुनाव रिजल्ट पर संशय, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- क्यों न मतगणना दो से तीन हफ्ते टाल दी जाए

सभी जांच केंद्र पर कोविड-19 की जांच कराने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारामारी हो रही है। लेकिन सबसे ज्यादा मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ नजर आ रही है।इस सामुदायिक केंद्र पर प्रशासन केवल जांच के लिए 50 किट भेज रहा है, जबकि जांच कराने वाले लोगों की संख्या सैकड़ों की संख्या में होती है। यहां पर जांच कराने वाले लोग मध्य रात्रि से ही जांच कराने के लिए लाइन में लग जाते हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 50 किट आरटी पीसीआर की आई थी। जबकि जांच कराने वालों की संख्या 200 से 250 के बीच थी। शुक्रवार को सुबह से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट से दिल्ली मेरठ हाईवे तक लाइन लगी थी। लेकिन सुबह 10:00 बजे तक आरटी पीसीआर किट समाप्त होने के कारण जांच कराने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया। कुछ लोगों का आरोप है कि जांच कराने वाले कर्मचारी जांच करने में धांधली कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पंचायत चुनाव की मतगणना पर संकट, शिक्षक महासंघ ने राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा, दो महीने से चल सकती है मतगणना

उधर लॉकडाउन होने के बावजूद भी मुरादनगर सामुदायिक केंद्र पर शनिवार सुबह से ही जांच कराने वाले लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। यहां व्यवस्था ठीक बनी रहे इसलिए प्रशासन ने जहां टोकन सिस्टम भी लागू किया है। लेकिन उसके बावजूद भी लोगों का आरोप है कि जो व्यवस्था प्रॉपर तरीके से होनी चाहिए, वह नहीं हो पा रही है । लोगों का कहना है कि जब जिला प्रशासन प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की कोविड-19 की जांच 24 घंटे पहले मांग रहा है, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 की जांच कराने की व्यवस्था करनी चाहिए।

Home / Ghaziabad / Panchayat Chunav मतगणना स्थल पर जाने वालों को दिखानी होगी कोविड रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो