
गाजियाबाद. नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है। लेकिन, यूपी सरकार ने अभी तक इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। नए व्हीकल एक्ट को लेकर आए दिन सड़क पर पुलिस और लोगों के बीच नोंक-झोंक होती है। गाजियाबाद में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो मालिक को तीन महीने में तीन ई-चालान भेज दिए।
मजेदार बात यह है कि एक चालान बगैर हेलमेट के काटा गया है। यह चालान कौशांबी निवासी चंद्रपाल सिंह की स्कॉर्पियो के हुए है। हालांकि उनकी कार का पहला चालान क्यों किया गया, इसकी जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं दी गई, जबकि उसकी एवज में 600 रुपये जुर्माना वसूलने की बात कही गई है। दूसरा चालान स्कॉर्पियो कार को बगैर हेलमेट लगाए चलाए जाने का काटा गया। जबकि तीसरा चालान कार की जगह स्कूटी का फोटो लगाकर भेजा गया।
पत्रिका ने पड़ताल की तो मामले की सच्चाई तक जाने का प्रयास किया। हालांकि तीनों ही चालान उन्हें गलत भेजे गए। सीओ ट्रैफिक महिलापाल सिंह का कहना है कि एक चालान कार में हेडफोन का इस्तेमाल करने पर किया गया है। यह उन्हें जमा करना होगा। उनका कहना है कि बगैर हेलमेट कार चलाने का चालान गलत भेजा गया है। इससे संशोधित कराया जाएगा।
Updated on:
24 Sept 2019 12:25 pm
Published on:
24 Sept 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
