
गाजियाबाद। बीती रात जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे उस वक्त एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। जहां देर रात आई आंधी-तूफान ने बेजुबान जानवारों पर अपना कहर बरपाया। घटना देर रात की जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले में आंधी-तूफान आया। हवा की रफ्तार इतनी तेज रही की खोड़ा कॉलोनी आदर्श नगर में स्थित एक दूध की डेयरी में मौजूद दुधारू भैंसों के लिए मौत बन कर आई। डेयरी के पास में ही एक 3 मंजिले मकान की दीवार गिर गई, जिससे डेयरी के अंदर मौजूद नौ भैंसों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी किमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी आदर्श नगर में एक 1 दूध की डेयरी है। जहां पर करीब एक दर्जन से भी ज्यादा दुधारू पशु बंधे हुए थे। लेकिन बुधवार की देर रात करीब 3:00 बजे आई आंधी और तूफान आने के कारण दूध की डेहरी के बराबर वाले तीन मंजिले मकान के ऊपरी हिस्से की दीवार अचानक ही गिर गई। जिसके नीचे मौजूद नौ भैंस मलबे के नीचे दब गई।
यह भी पढ़ें : मेजेंटा लाइन के शुरू होते ही पास आ जाएंगे ये शहर
हालांकि जैसे ही यह हादसा हुआ तो डेयरी मालिक जित्ते गुर्जर और घर के अन्य लोगों ने भैंसों को बचाने के लिए काफी प्रयास किया और आनन-फानन में पशु डॉक्टर को भी बुलवाया गया। लेकिन जब तक पशु डॉक्टर मौके पर पहुंचते तब तक सभी भैंसों की मौत हो चुकी थी। वहीं अब परिवार में मातम छाया हुआ है। डेयरी संचालक जित्ते गुर्जर ने बताया कि उसने हाल में ही करीब 12 लाख रुपए कर्ज लेकर इन भैंसों को खरीद कर लाया था। लेकिन पलक झपकते ही कुदरत के इस कहर से सब कुछ खत्म हो गया। डेयरी संचालक का कहना है कि वह दूध का व्यापार कर अपने परिवार का लालन पालन किया करता था। लेकिन अब उसके लिए अपनी जीवन-यापन पर संकट छा गए हैं।
Published on:
16 May 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
