
गाजियाबाद. कैला भट्टा के साथ-साथ शहर के विजय नगर की बागू कॉलोनी के पास स्थित नाला भी मौत की वजह बन रहा है। हालही में इस नाले में गिरकर डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई थी। यह कॉलोनी नेशनल हाईवे 24 के बिल्कुल किनारे है। इसी नेशनल हाईवे के किनारे 20 फुट गहरे नाले में एक गाड़ी गिर गई थी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक और युवक भी नेशनल हाईवे 24 के किनारे इसी नाले में गिर गया। जिसकी जान बाल-बाल बची थी। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया।
अभियान के तहत पत्रिका की टीम ने कैला भट्टा के बाद में बागू कॉलोनी स्थित नाले का जायजा लिया। पड़ताल के दौरान लोगों ने आरोप लगाए है कि नाले में गिरकर लोग जान गवा रहे हैं। लेकिन प्रशासन जाग नहीं रहा है। ताजा मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 के किनारे बसी बागू कॉलोनी का है। जहां पर डेढ़ साल का मासूम खुले नाले में गिर गया था और अपनी जान गवा बैठा। बच्चे की मौत के बाद में नाले को बंद करने के लिए शिकायत दी गई थी। लेकिन नाला किसी ने बंद नहीं किया।
कॉलोनी में रहने वाली पूजा ने बताया कि नेशनल हाईवे 24 पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते दोनों तरफ मिट्टी डाली जा रही है इस इलाके में पहले से ही पानी की निकासी नहीं हो पाती थी लेकिन अब मिट्टी डाले जाने के बाद से यह नाले पूरी तरह बंद हो चुके हैं। मिट्टी डलने के बाद में पानी नाले के बाहर तक आने लगा है। इसकी वजह से वहां से निकलना दूभर हो गया है। पूजा का कहना है कि कॉलोनी के लोगों ने इस बारे में नगर निगम को कई बार लिखित में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि नगर निगम कर्मचारियों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कार्य बताकर कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ लेते है।
इसी कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि नाले में मिट्टी डालने के मामले को लेकर विजय नगर पुलिस से भी शिकायत की जा चुकी है। शिकायत करने पर पुलिस के सीनियर अफसर उन्हें नगर निगम के पास भेज देते है। उन्होंने बताया कि समझ नहीं आ रहा है कि समस्या की शिकायत किस विभाग से की जाए। गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे 24 पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते दोनों तरफ मिट्टी डाली जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही है। नेशनल हाईवे 24 का कार्य पूरा होने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा भी पानी की निकासी के लिए कार्य किया जाएगा। कॉलोनी के पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा भी तभी नालों का निर्माण कराया जाएगा।
इसी कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि नाले में मिट्टी डालने के मामले को लेकर विजय नगर पुलिस से भी शिकायत की जा चुकी है। शिकायत करने पर पुलिस के सीनियर अफसर उन्हें नगर निगम के पास भेज देते है। उन्होंने बताया कि समझ नहीं आ रहा है कि समस्या की शिकायत किस विभाग से की जाए। गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे 24 पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते दोनों तरफ मिट्टी डाली जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही है। नेशनल हाईवे 24 का कार्य पूरा होने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा भी पानी की निकासी के लिए कार्य किया जाएगा। कॉलोनी के पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा भी तभी नालों का निर्माण कराया जाएगा।
ये हुए है हादसे
२९ अप्रैल को नाले में गाड़ी गिरने से ७ लोगों की मौत हो गर्इ थी। ये सभी शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। डेढ़ साल के शुभम की एक अप्रैल को इसी नाले में गिरने से मौत हुर्इ थी।
यह भी पढ़ें: यहां 9 को एक साथ मौत के इंजेक्शन देने का फरमान सुनाया तो कांप गई लोगों की रूह
Published on:
16 May 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
