देर रात कुदरत ने बेजुबानों पर बरपाया कहर, इस तरह हो गई 12 लाख की भैंसों की मौत
आंधी-तूफान से गिरी दीवार, मलबे में दबने से नौ भैंसों की मौत

गाजियाबाद। बीती रात जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे उस वक्त एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। जहां देर रात आई आंधी-तूफान ने बेजुबान जानवारों पर अपना कहर बरपाया। घटना देर रात की जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले में आंधी-तूफान आया। हवा की रफ्तार इतनी तेज रही की खोड़ा कॉलोनी आदर्श नगर में स्थित एक दूध की डेयरी में मौजूद दुधारू भैंसों के लिए मौत बन कर आई। डेयरी के पास में ही एक 3 मंजिले मकान की दीवार गिर गई, जिससे डेयरी के अंदर मौजूद नौ भैंसों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी किमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले यह बाहुबली नेता भाई के साथ शामिल हो सकते हैं सपा में
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी आदर्श नगर में एक 1 दूध की डेयरी है। जहां पर करीब एक दर्जन से भी ज्यादा दुधारू पशु बंधे हुए थे। लेकिन बुधवार की देर रात करीब 3:00 बजे आई आंधी और तूफान आने के कारण दूध की डेहरी के बराबर वाले तीन मंजिले मकान के ऊपरी हिस्से की दीवार अचानक ही गिर गई। जिसके नीचे मौजूद नौ भैंस मलबे के नीचे दब गई।
यह भी पढ़ें : मेजेंटा लाइन के शुरू होते ही पास आ जाएंगे ये शहर
हालांकि जैसे ही यह हादसा हुआ तो डेयरी मालिक जित्ते गुर्जर और घर के अन्य लोगों ने भैंसों को बचाने के लिए काफी प्रयास किया और आनन-फानन में पशु डॉक्टर को भी बुलवाया गया। लेकिन जब तक पशु डॉक्टर मौके पर पहुंचते तब तक सभी भैंसों की मौत हो चुकी थी। वहीं अब परिवार में मातम छाया हुआ है। डेयरी संचालक जित्ते गुर्जर ने बताया कि उसने हाल में ही करीब 12 लाख रुपए कर्ज लेकर इन भैंसों को खरीद कर लाया था। लेकिन पलक झपकते ही कुदरत के इस कहर से सब कुछ खत्म हो गया। डेयरी संचालक का कहना है कि वह दूध का व्यापार कर अपने परिवार का लालन पालन किया करता था। लेकिन अब उसके लिए अपनी जीवन-यापन पर संकट छा गए हैं।
यह भी पढ़ें : इन जनपदों के किसानों को मिलने जा रही खास छूट, कहीं इसमें आप तो शामिल नहीं
यह भी पढ़ें : अभी-अभी: दो वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत, मा-बेटे सहित भांजी की मौत, 3 घायल
अब पाइए अपने शहर ( Ghaziabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज