
गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण का उद्घाटन किया। पिलखुवा के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कालेज में आयोजित उद्घाटन समारोह में डासना से हापुड़ के बीच बने छह लेन नेशनल हाईवे और चार लेने की सर्विस रोड को विधिवत रूप से जनता को सड़क सौंपी। इससे पहले यूपी गेट पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक वेस्ट से बनाई जा रही एक किलोमीटर लंबी सड़क का भी शिलान्यास किया गया। सभी का अभिवादन करते हुए उद्घाटन समारोह के मंच से केंद्रीय मंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बारे में तमाम योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही प्लास्टिक वेस्ट से बनने वाली सड़क का भी जायजा लिया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर करीब एक बजे पिलखुवा में उद्घाटन समारोह शामिल हुए। उनके साथ स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। करीब तीन वर्षों से अधिक चलते निर्माण कार्य के बाद डासना से हापुड़ के बीच 22.30 किलोमीटर लंबी छह लेन का नेशनल हाईवे और उसके दोनों तरफ दो-दो लाइन की सर्विस रोड बनकर तैयार हुई है।
इसके तैयार होने पर मुरादाबाद रूट पर जाना-आना काफी आसान हो गया है। साथ ही हापुड़ होते हुए मेरठ जाने की राह आसान हुई है। पिलखुवा के पास छिजारसी टोल के निर्माण को छोड़ दिया जाए तो बाकी हिस्से में सिविल का काम पूरा हो चुका है। 1700 करोड़ रुपये की लागत से बने नेशनल हाईवे पर स्मार्ट मॉनीटरिंग सिस्टम लगाने काम जारी है। एक महीने के अंदर कैमरे लग जाएंगे। इसके बाद ओवर स्पीड व परिवहन नियमों का पालन न करने पर ऑनलाइन चालान कट सकेंगे।
बता दें कि एक्सप्रेस-वे का दूसरा चरण यूपी गेट से डासना तक का हिस्सा मई 2020 तक पूरा होना तय हुआ है। इस हिस्से में काम काफी बड़ा है, क्योंकि 14 लेन की सड़क बनाई जा रही है। जिसमें बीच की छह लेन एक्सप्रेसवे की होंगी जो सीधे मेरठ तक जाएंगे। इसके बाद दोनों साइड में दो-दो लाइन की रोड नेशनल हाईवे-9 के लिए रखी गई है। उसके बाद दोनों साइड में एक-एक लाइन की सर्विस रोड और फिर पैदल पथ व साइकिल ट्रैक के लिए एक-एक लेन को रखा गया है।
एनएएचआई प्रोजेक्ट मैनेजर मुदित गर्ग ने बताया कि मंत्री का दो जगह कार्यक्रम था। पहले यूपी गेट पर प्लास्टिक वेस्ट से बनाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसके बाद पिलखुवा में लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हमारी तरफ से दोनों ही जगह पर तैयारियां पूरी हैं। जल्द ही नेशनल हाईवे 9 के डासना व पिलखुआ जाने वाले रास्ते को तैयार किया जा रहा है। जल्दी इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि कुछ हिस्सा यूपी गेट से लेकर विजयनगर तक का बचा है। जिस पर कार्य प्रगति चल रहा है। उसे भी जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।
Updated on:
30 Sept 2019 05:31 pm
Published on:
30 Sept 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
