19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां इस कोड वर्ड से चल रहा था सट्टे का खेल, पड़ा पुलिस का छापा, 29 गिरफ्तार-देखें वीडियो

नोएडा पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सट्टा खेलने वाले 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कई अन्य की तलाश है।

2 min read
Google source verification
Satta karobar

नोएडा। शहर के सेक्टर-5 हरौला के हंसा प्रधान के हाते में चल रहे सट्टे के खेल का पर्दाफ़ाश कर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-इस सदी में पहली बार होली पर बन रहे हैं ये योग , करेंगे यह काम तो खुल जाएगी आपकी किस्मत

पुलिस ने इनके कब्जे से सट्टे की पांच गड्डी पुरानी पर्ची, 21 ताश की गड्डी, पेन, कूपन, कूपन चार्ट, बैनर, पर्ची बनाने वाली 19 डायरी और 87 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने फरार हुए सट्टे का मास्टर माइंड दिल्ली निवासी अजय और हंसा प्रधान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने जा रही है।

यह भी देखें-जब पुलिस कर्मियों ने दागे गोले तो इस तरह मची भगदड़-देखें वीडियो

दरअसल नोएडा के सेक्टर-5 हरोला में कुछ लोग कबूतर, तितली और खरगोश का नाम जपते आए। पुलिस ने जब जानकारी की तो पता चला कि ये जानवरों और पक्षियों के नाम से सट्टा खेलने वालों का कोड वर्ड है। पुलिस के अनुसार सट्टे का मास्टर माइंड दिल्ली निवासी अजय है जो इस सट्टे का संचालन कर रहा था, इसके लिए ग्रेटर नोएडा के हंसा प्रधान ने अपना हाता उपलब्ध कराया था जिसके एवज में पैसे वसूलता था।

यह भी पढ़ें-ट्रौला ने एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद घसीटा, लगी आग, तीन की मौत, दो घायल-देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-Exclusive: यूपी के इस शहर में कुत्ते के इंजेक्शन और नसबन्दी पर बड़ा खेल, RTI से हुआ ये खुलासा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाते में एक टेबल पर कूपन वाला खेल चल रहा था। इसमें कबूतर, खरगोश और तितली के नाम पर दांव लगाया जा रहा था। इस खेल में दांव पर लगाए गए पैसे का नौ गुना मिलता था। जबकि तीसरे खेल में टेबल पर ताश के पत्ते पर रकम लगाई जाती थी। इसमें जीतने पर लगाई गई रकम की दोगुनी रकम मिलती थी। यह खेल भी सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता था।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग