
नोएडा। शहर के सेक्टर-5 हरौला के हंसा प्रधान के हाते में चल रहे सट्टे के खेल का पर्दाफ़ाश कर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें-इस सदी में पहली बार होली पर बन रहे हैं ये योग , करेंगे यह काम तो खुल जाएगी आपकी किस्मत
पुलिस ने इनके कब्जे से सट्टे की पांच गड्डी पुरानी पर्ची, 21 ताश की गड्डी, पेन, कूपन, कूपन चार्ट, बैनर, पर्ची बनाने वाली 19 डायरी और 87 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने फरार हुए सट्टे का मास्टर माइंड दिल्ली निवासी अजय और हंसा प्रधान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने जा रही है।
दरअसल नोएडा के सेक्टर-5 हरोला में कुछ लोग कबूतर, तितली और खरगोश का नाम जपते आए। पुलिस ने जब जानकारी की तो पता चला कि ये जानवरों और पक्षियों के नाम से सट्टा खेलने वालों का कोड वर्ड है। पुलिस के अनुसार सट्टे का मास्टर माइंड दिल्ली निवासी अजय है जो इस सट्टे का संचालन कर रहा था, इसके लिए ग्रेटर नोएडा के हंसा प्रधान ने अपना हाता उपलब्ध कराया था जिसके एवज में पैसे वसूलता था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाते में एक टेबल पर कूपन वाला खेल चल रहा था। इसमें कबूतर, खरगोश और तितली के नाम पर दांव लगाया जा रहा था। इस खेल में दांव पर लगाए गए पैसे का नौ गुना मिलता था। जबकि तीसरे खेल में टेबल पर ताश के पत्ते पर रकम लगाई जाती थी। इसमें जीतने पर लगाई गई रकम की दोगुनी रकम मिलती थी। यह खेल भी सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता था।
Published on:
28 Feb 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
