27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, परिवहन मंत्री ने जारी किए नए निर्देश

Driving License: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाकर 396 यानी दोगुनी कर दी गई है। जिसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

2 min read
Google source verification
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, परिवहन मंत्री ने जारी किए नए निर्देश

यदि आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर खास खबर है। क्योंकि परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को अपॉइंटमेंट मिलने में काफी परेशानी हो रही थी। अभी तक रोजाना केवल 180 अपॉइंटमेंट होते थे। लेकिन अब लोगों की परेशानी देखते हुए इसकी संख्या 396 यानी दोगुनी कर दी गई है। जिसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को इस परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। यह निर्णय उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के हस्तक्षेप के बाद परिवहन मुख्यालय की तरफ से लिया गया है। ताकि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को संभागीय परिवहन विभाग के चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए विभाग ने लोगों को ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई है।

यह भी पढ़े - खनन माफिया पर कार्रवाई करने गई नायब तहसीलदार की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, की अंधाधुंध फायरिंग

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उठाया कदम

दरअसल अभी तक परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले केवल 180 लोगों को ही अपॉइंटमेंट मिल पा रहा था। जिसके कारण आवेदक काफी परेशानी महसूस कर रहे थे। जब उन्हें अपॉइंटमेंट नहीं मिलता था तो वह संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचकर इस बारे में जानकारी लेते थे। लेकिन वहां भी उन्हें कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिल पाता था। जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। ऐसे में उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तक भी यह मामला जा पहुंचा। बहरहाल अब परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के हस्तक्षेप के बाद परिवहन मुख्यालय ने परमानेंट लाइसेंस के अपॉइंटमेंट की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ा दी है। यानी अब 180 अपॉइंटमेंट के स्थान पर 396 अपॉइंटमेंट प्रतिदिन जारी होंगे।

यह भी पढ़े - पटरी पर उतरी देश की पहली रैपिड रेल, दिल्ली से साहिबाबाद के बीच इस दिन से ट्रायल शुरू होने की तैयारी

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को अब राहत

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के संभागीय परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रशासन प्रणव झा ने बताया कि जबसे लर्निंग लाइसेंस के लिए अपॉइंटमेंट की व्यवस्था खत्म कर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। तभी से रोजाना बनने वाले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की संख्या बढ़ गई थी। जिसका दबाव परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों पर पड़ रहा था और परमानेंट लाइसेंस बनवाने वाले केवल 180 आवेदकों को ही अपॉइंटमेंट मिल रहा था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 396 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर रिपोर्ट दी गई थी। जिसके बाद अब परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट की संख्या में इजाफा किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को काफी राहत मिलेगी।