12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के दौरे से पहले संतोष मेडिकल कॉलेज में नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन, चौंकाने वाली है वजह

मुख्यमंत्री के आने से पहले पुलिस ने नर्सों को हटाया

2 min read
Google source verification
coronacm.png

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ सेवा का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुराने बस स्टैंड के पास बने संतोष मेडिकल कॉलेज कार से पहुंचे। यहां पर इन्होंने 100 वार्ड के इसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। यहां का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे हिंडल एयर बेस पहुंचे और फिर वहां से अपने विशेष हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: संतोष मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 100 बेड के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री के संतोष अस्पताल में आने की खबरें पर विरोध और अपना दुख साझा करने के लिए सैकड़ों की तादाद में नर्सें वहां पहुंच गई, लेकिन पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में मुख्यमंत्री के आने से पहले ही उन सभी को वहां से जबरन हटा दिया। बताया जाता है कि संतोष मेडिकल कॉलेज में जो स्टाफ पहले कार्यरत थे। उन लोगों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन उन्हें पिछले काफी समय से वेतन नहीं दे रहा है। इसके साथ ही उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखाया गया। लिहाजा, जैसे ही इन लोगों को पता चला कि संतोष मेडिकल कॉलेज में बनाए गए 100 बेड के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने वाले हैं तो यह खबर मिलते ही अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए सारे पीड़ित स्टाफ वहां जमा हो गए। जिन्हें प्रशासन ने सीएम के पहुंचने से पहले ही वहां से हटा दिया।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से फूल की खेती करने वाले किसानों की जिंदगी भी मुर्झा गई

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में बनाया गया कम्युनिटी किचन सेंटर का भी निरीक्षण करना था। उसके बाद उन्हें कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल संतोष मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के बाद ही सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के मेरठ दौरे का भी पलान था, जिसे उन्होंने रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना पीड़ित मिलने के बाद की पूरे गांव की हुई स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन

सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से मुख्यमंत्री का प्रोग्राम प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया था, उस प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री संतोष मेडिकल कॉलेज के अलावा कहीं नहीं गए। इसके बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने जिले में बहुत कम समय दिया और प्रोग्राम के तहत अन्य जगह का भी निरीक्षण नहीं किया । इससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री किसी बात से क्षुब्ध हैं, क्योंकि वह प्रोग्राम के तहत दूसरी जगह नहीं गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संतोष मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया और बिना किसी निर्देश के ही वे यहां से चले गए। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री गौतमबुध नगर जिला पहुंचकर वहां के स्वास्थ सेवाओं का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया जाता है कि गौतमबुद्ध नगर में तेजी से फैल रहे कोरोना को देखते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह को फटकार लगाई। इसके बाद इनका तबादला भी कर दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग