गाज़ियाबाद

Omicron की दस्तक के बाद कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, गाजियाबाद में टूटा पिछले 5 महीने का रिकॉर्ड

Omicron की दस्तक के बाद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर मिले संक्रमित मरीजों की संख्या ने 5 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गाजियाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 2 बच्चों समेत 16 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

2 min read
,,

Omicron की दस्तक के बाद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर मिले संक्रमित मरीजों की संख्या ने 5 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गाजियाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 2 बच्चों समेत 16 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन संक्रमितों में से 8 मरीज दो ही परिवार से हैं। इसके बाद अब गाजियाबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पर पहुंच चुकी है। यदि दिसंबर की बात की जाए तो तीसरी लहर के बाद दिसंबर में 85 संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे फैलने से रोकने के लिए कई तरह की योजनाओं पर कार्य कर रहा है।

कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने रविवार देर शाम तक रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक दो बच्चों समेत 16 नए मामले पाए गए। हालांकि जो 16 नए मरीज सामने आए हैं, इनमें से 12 लोगों में कोरोना के लक्षण भी नहीं हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेसिंग और टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

52 लोगों को किया गया होम आइसोलेट

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि 16 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है। इनमें से 52 लोगों को होम आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि एक अन्य मरीज का दूसरे जिले में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को आई रिपोर्ट में 5 महीने बाद सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इसे फैलने से रोकने के लिए सभी लोगों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी लोगों को बहुत जरूरी है। लगातार लोगों को सचेत भी किया जा रहा है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी मिले पांच संक्रमित

वहीं, नोएडा और ग्रेटर में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के पांच नए संक्रमित सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से दो मरीज संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 55 हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63525 है। डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाह का कहना है कि गनीमत है कि अभी तक एक भी ओमिक्रॉन का मरीज सामने नहीं आया है।

Published on:
27 Dec 2021 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर