scriptOmicron cases increased in india school are on alert mode due to stude | ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्कूलों के लिए निर्देश, स्कूलों ने तैयार किया प्लान | Patrika News

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्कूलों के लिए निर्देश, स्कूलों ने तैयार किया प्लान

locationलखनऊPublished: Dec 27, 2021 08:56:15 am

Submitted by:

Prashant Mishra

लखनऊ पब्लिक की ओर से भेजे गए मैसेज के तहत अभिभावकों को बताया गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल ने यह तय किया है कि दो सिफ्ट में कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। पहली सिफ्ट सुबह की होगी जो सुबग 8:15 से 11:30 तक संचालित की जाएगी। जिसके बाद दूसरी सिफ्ट का संचालन किया जाएगा। दूसरी सिफ्ट की कक्षाओं का आयोजन दोपर 12:15 से 3:30 बजे तक चलाई जाएगी। दोनों सिफ्ट में विद्यालय के 50% बच्चे शामिल होंगे। अलग-अलग 50% बच्चे शामिल होने से कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा कम होगा। साथ ही विद्यालय ने निर्देश जारी किए हैं कि बच्चों को मास्क के साथ ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

student.jpg
लखनऊ. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बनी हुई है। इसी बीच स्कूलों में संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। राजधानी लखनऊ के तमाम निजी विद्यालयों ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्लान तैयार किया है। राजधानी लखनऊ स्थिति लखनऊ पब्लिक स्कूल ने कोरोनावायरस से बच्चों को बचाने के लिए दो शिफ्ट में कक्षाओं का आयोजन करने का फैसाल लिया है। इस संबंध में विद्यालय की ओर से अभिभावकों को मैसेज भेजा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.