scriptभारतीय रेलवे का नया नियम, अब सस्ता मिलेगा टिकट | Railway decrease rate of platform ticket know the new rules of Indian | Patrika News

भारतीय रेलवे का नया नियम, अब सस्ता मिलेगा टिकट

locationलखनऊPublished: Dec 25, 2021 01:14:54 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को कम करने के साथ-साथ रेलवे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लागू किए गए प्रतिबंध में भी काफी हद तक राहत दी है। ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया गया है। जिन ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी उन्हें एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान तमाम ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में संचालित किया जा रहा था अब जब कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिल गई है तो फिर स्पेशल कैटेगरी की ट्रेनों को अब सामान्य केटेगरी की ट्रेनों के तौर पर संचालित किया जा रहा है।

railway.jpg
लखनऊ. इंडियन रेलवे की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत अब प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹10 रुपये कर दी गई है। अभी तक प्लेटफार्म टिकट ₹50 रुपये का मिलता था। कोरोना महामारी के चलते स्टेशनों पर कम भीड़ हो इसको ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाकर ₹50 कर दी गई थी, वहीं अब जब कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिल गई है तो ऐसे में एक बार फिर रेलवे ने फैसला लिया है कि प्लेटफार्म टिकट की कीमत₹ 50 रुपये से घटाकर ₹10 रुपये कर दी जाएं। रेलवे की ओर से जारी किए गए निर्देशों को जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन पर लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़े: बढ़ा खतरा: फरवरी में हो सकता है ओमिक्रांन विस्फोट, तीसरी लहर से बचने के लिए करें ये काम, जानें विशेषज्ञों ने क्या कहा…

स्पेशल कैटेगिरी की ट्रेने हुईं सामान्य

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को कम करने के साथ-साथ रेलवे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लागू किए गए प्रतिबंध में भी काफी हद तक राहत दी है। ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया गया है। जिन ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी उन्हें एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान तमाम ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में संचालित किया जा रहा था अब जब कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिल गई है तो फिर स्पेशल कैटेगरी की ट्रेनों को अब सामान्य केटेगरी की ट्रेनों के तौर पर संचालित किया जा रहा है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देश में 118.44 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए हम काफी हद तक तैयार है। कोरोना संक्रमण के दौरान स्टेशन पर भीड़ न हो इसको लेकर प्लेटफार्म टिकट की कीमतों को बढ़ाया गया था। अब एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से राहत मिली है ऐसे में प्लेटफार्म टिकट की कीमत घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो