7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को खेत में बुलाकर पहले पिलाई शराब फिर किया कुछ ऐसा कि उसके बेटे ने गांववालों को लगा दी आवाज

जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में दो लोगों द्वारा खेत में काम कराने के बहाने एक महिला को बुलाने के बाद उसे शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है।

2 min read
Google source verification
demo

महिला को खेत में बुलाकर पहले पिलाई शराब फिर किया कुछ ऐसा कि उसके बेटे ने गांववालों को लगा दी आवाज

मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में दो लोगों द्वारा खेत में काम कराने के बहाने एक महिला को बुलाने के बाद उसे शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़िता द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं पुलिस पीड़ित महिला का मेडिकल परिक्षण कराकर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : पुलिस टीम पर लोगों ने इस वजह से कर दिया हमला, जानकर आप भी हो जाएंगे परेशान

दरअसल, मामला तितावी थाना क्षेत्र का है जहां गांव के ही सोमपाल नाम के एक व्यक्ति ने जनपद शामली के गांव खेड़ी की रहने वाली एक महिला को अपने खेत में काम करने के लिए तितावी बुलाया था। पीड़ित महिला अपने दो बच्चों के साथ गांव में आ गई। महिला का आरोप है कि सोमपाल ने अपने साथी मांगेराम के साथ मिलकर पहले तो जबरदस्ती उसको शराब पिलाई और फिर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें : भारत में 18 करोड़ मरीज हैं इस बीमारी से पीड़ित, यूपी है नंबर एक पर

इस दौरान उसका एक बच्चा किसी तरह भागकर सड़क तक पंहुचा और शोर मचा दिया। जिसके बाद गांव के लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद डायल 100 और तितावी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं पुलिस पीड़ित महिला का डॉक्टरी परिक्षण कराकर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : इस संत ने जमींदार के यहां लिया था जन्‍म, गंगा को बचाने के लिए त्‍याग दिए प्राण

एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि डायल 100 को मामले की सूचना दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भाग निकला। जिसकी तलाश की ज रही है। महिला का मेडिकल कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग