22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! डेढ़ साल से बन रहा ऑक्सीजन प्लांट शुरू, अब 40 मिनट में भर सकेंगे 19 सिलेंडर

oxygen plant in ghaziabad गाजियाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant)। मरीजों को फिर से मिल सकेगी सांस। ऑक्सीजन (oxygen) बचने पर प्राइवेट अस्पतालों (hospitals) को भी मुहैया कराई जाएगी।

2 min read
Google source verification
img_20210425_110735.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों (coronavirus patients) के लिए राहतभरी खबर है। कारण, जिला संयुक्त चिकित्सालय में पिछले डेढ़ साल से बन रहा ऑक्सीजन (oxygen plant) बनाने वाला प्लांट अब शुरू हो गया है। इसके बाद से माना जा रहा है कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन (oxygen) की आवश्यकता है, अब उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। दावा है कि इस प्लांट में 40 मिनट में 19 ऑक्सीजन के सिलेंडर (oxygen cylinder) भरे जा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के इस्तेमाल के बाद जो ऑक्सीजन बचेगी, उसे निजी अस्पताल को भी दिया जा सकेगा। इसके बाद काफी लोगों को ऑक्सीजन के माध्यम से बचाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा निर्णय, इन पर रासुका लगाने का निर्णय, सभी की सम्पत्ति होगी जब्त

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में करीब पिछले डेढ़ साल से एक ऑक्सीजन बनाने का प्लांट लगाया जा रहा था। यह प्लांट अब शुरू हो गया है। इसके शुरू होने के बाद से यह माना जा रहा है कि जनपद के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। साथ ही जो ऑक्सीजन बचेगी, उसे प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए भी मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा धड़ल्ले से हो रही ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर भी लगाम लग सकेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में रिकॉर्ड 38055 मामले सामने आए 223 की मौत, यूपी पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले इस प्लांट को तैयार करने की योजना बनाई गई थी। तभी से इस पर कार्य किया जा रहा था। लेकिन अब यह प्लांट शुरू हो गया है। इस प्लांट में 40 मिनट के अंदर 19 सिलेंडर भरे जाने की क्षमता है। जो ऑक्सीजन यहां बनेगी, यदि अस्पताल में भर्ती मरीजों के इस्तेमाल के बाद जो भी ऑक्सीजन बचती है तो उसे निजी अस्पतालों को भी मुहैया कराई जाएगा।