
हापुड़। नीरव मोदी आैर विक्रम कोठारी के बाद सीबीआर्इ ने एक आैर उद्योगपति पर अपना शिकंजा कस दिया है। आेरिएंटल बैंक आफ काॅमर्स को 110 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुका पाने में फंसी सिंभावली चीनी मिल के आठ ठिकानों पर सीबीआर्इ ने रविवार को छापा मारकर महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे। इन दस्तावेजों के आधार पर सीबीआर्इ ने मिल, मैनेजमेंट आैर उसके अफसरों समेत अन्य के खिलाफ 110 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। एफआर्इआर में सिंभावली शुगर मिल हापुड़, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर गुरमीत सिंह मान, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, जीएससी व सीर्इआे गुरपाल सिंह, सीएफआे संजय टपरिया, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-कमर्शियल गुरसिमरन कौर मान, पांच नाॅन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आैर अन्य शामिल हैं। गुरपाल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद हैं। सिंभावली शुगर मिल देश की सबसे ज्यादा चीनी उत्पादक मिलों में शीर्ष पर है। मिल की आेर से 2012 में 5762 गन्ना किसानों को भुगतान देने के नाम पर आेरिएंटल बैंक आफ काॅमर्स से 150 करोड़ रुपये का लोन लिया था, लेकिन यह धनराशि किसानों को देने के बजाय निजी तौर पर खर्च कर ली गर्इ। इसके बाद 2015 में यह लोन नाॅन परफाॅर्मिंग एसेट में बदल गया था।
यह भी पढ़ेंः सीएम आॅफिस से आयी काॅल तो यहां पकड़ा गया बूचड़खाना
सीबीआर्इ का है कहना
एफआर्इआर में सीबीआर्इ का कहना है कि आेरिएंटल बैंक आफ काॅमर्स ने सिंभावली शुगर मिल को किसानों को ईख की खेती करने के लिए कर्ज देने की मंजूरी दी थी। 8 नवंबर, 2011 को कंपनी ने बैंक को एक प्रस्ताव पेश किया। जिसमे कहा गया था कि शुगर मिल ने बैंक को बताया था कि इस लोन से हर किसान एक स्कीम के तहत शुगर मिल से ही अच्छी पैदावार के लिए बीज, उर्वरक व खाद खरीदेगा। इसके बाद शुगर मिल ने 5762 परिवारों की एक सूची बैंक में जमा की। इस लोन की सीमा प्रति किसान तीन लाख रुपये रखी गई। 25 जनवरी 2012 से 13 मार्च 2012 के दौरान 5762 किसानों को ऋण दिया गया। करीब 148.59 करोड़ रुपये लोन की राशि का भुगतान किया गया था। इसके लिए खाते खोले गए और लोन ट्रांसफर किया गया। कुछ दिन बाद ही पूरी राशि कुछ दिन बाद वापस कंपनी के एकाउंट में चली गर्इ और कंपनी ने इसे किसी दूसरे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। सिंभावली ने इस बीच करीब 60करोड़ रुपये कंपनी ने किश्तों के जरिये बैंक को लौटा दिए थे, लेकिन बाकी 90 करोड़ वापस नही किया गया। जिसका ब्याज लगाकर कुल बकाया करीब 110 करोड़ रुपये का हो गया।
यह भी पढ़ेंः Rashtrodaya Live: दरगाह पर 'राष्ट्रोदय' का पोस्टर, देश में प्यार बढ़ने के लिए दुआ
आठ ठिकानों पर मारे थे छापे
सीबीआर्इ ने रविवार को सिंभावली चीनी मिल के आठ ठिकानों पर छापे मारकर कई कंप्यूटर, सीडी और अन्य दस्तावेज जब्त किए थे। सीबीआर्इ के डिप्टी एसपी आकाश कुमार मीणा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने छापा मारा था। टीम के सदस्यों ने कंप्यूटर, सीडी व कई रजिस्टर अपने कब्जे में लेकर पांच घंटे तक जांच करके टीम वापस लौट गर्इ थी।
Updated on:
26 Feb 2018 04:21 pm
Published on:
26 Feb 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
