18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनरल बोगी में सवारी करने वाले यात्री खुद बना सकेंगे अपना टिकट, इस एप के जरिए तुंरत बना लेंगे टिकट

Passenger can book general ticket from mobile app after sitting in the train रेलवे नें जारी किया नया एप अब जनरल टिकट की भी कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग, इसके लिए आपकों करना होगा एप डाउनलोड

2 min read
Google source verification
general

जनरल बोगी में सवारी करने वाले यात्री खुद बना सकेंगे अपना टिकट, इस एप के जरिए तुंरत बना लेंगे टिकट

गाजियाबाद। डिजिटल इंडिया की ओर रेलवे ने एक नया कदम बढ़ाया है। जिसके तहत अब जनरल टिकट भी यात्री ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। आरक्षित यानी रिजर्वेशन कराने के लिए पहले से IRCTC पर ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। लेकिन अब अनारक्षित टिकट भी ऑनलाइन बुक करा सकेंगे। इसके लिए आपके लिए रेलवे ने एप लांच किया है। जिसके तहत अब मोबाइल पर यूटीएस एप से बुक किए गए जनरल टिकट के प्रिंट की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल नंबर पर आए मैसेज को दिखा कर यात्रा की जा सकेगी। लेकिन इसके लिए आपको अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर Uts on mobile एप डाउनलोड कर अपना रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद आर वॉलेट एप की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2018: क्यों और कब से मनाया जाता है सूर्य उपासना का महापर्व छठ, क्या है इसका इतिहास

यूटीएस एप में सबसे पहले यात्रा मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफाल्ट बुकिंग, श्रेणी टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद आप वॉलेट से राशि का भुगतान कर सकते हैं। यह एप से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और रद्द करने, सर्वाधिक और प्लेटफार्म टिकटों के नवीनीकरण, आर वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें : नरक चतुर्दशी 2018: जानिए छोटी दीवाली पर कैसे होती है यम की पूजा

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जीपीएस आधारित इस मोबाइल एप को कई सेफ्टी फीचर से जोड़ा गया है। इसमें बुक कराए गए टिकट का स्क्रीन शॉट नहीं ले सकेंगे। यात्री स्टेशन परिसर और ट्रेन में टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। टिकट को गैलरी में भी सुरक्षित नहीं कर सकेंगे। यात्रा पूरी होने के बाद एक निश्चित अवधि पर एप स्वत: टिकट को स्क्रीन से गायब कर देगा। यात्री स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में अपना जनरल टिकट मोबाइल एप पर बुक करा सकेंगे। जैसे-जैसे एक जोन की सीमा खत्म हो कर दूसरे जोन में ट्रेन प्रवेश करेगी आप ट्रेन में टिकट नहीं बना पाएंगे।

ये भी पढ़ें : अगर नहीं ले पाएं हैं टिकट तो घबराएं नहीं,जुर्माना भरने से इस तरह बच सकते हैं आप, ट्रेन में यात्रा करने से पहले रेलवे के इस नंबर को रख लें अपने पास


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग