
आईसोलेशन वार्ड का उद्घाटन करते विधायक
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad ) लोनी इलाके के गांव जावली में स्थित सामुदायिक भवन में दस बेड का एक आइसोलेशन ( isolation ) सेंटर सोमवार को शुरू हाे गया। इसका शुभारंभ पूर्व विधायक मदन भैया ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक मदन भैया ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड सभी गांव वालों के सहयोग और प्रधान के अथक प्रयास के बाद बनाया गया है। इस सेंटर में मरीजों के लिए प्राथमिक उपचार के साथ-साथ गर्म पानी और खाने पीने की व्यवस्था भी होगी। जिन लोगों को संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं वह लोग यहां आकर आइसोलेट रहते हुए अपना प्राथमिक उपचार करा सकते हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक मदन भैया ने सरकार से गांव में वैक्सीनेशन कराने की मांग की। उन्हाेंने कहा कि, गाँव में महीने भर में 55 से अधिक मौत हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद भी गांव में वैक्सीनेशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। बहराल पूर्व विधायक ने सभी गांव वालों से अपील करते हुआ कहा कि सभी लोग कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना पूरा सहयोग करें और सरकार के द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन का पालन किया जाए तो निश्चित तौर पर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है।
Updated on:
17 May 2021 08:37 pm
Published on:
17 May 2021 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
