
corona
गाजियाबाद। जनपद में कोरोना जांच अभी तक जिला एमएमजी अस्पताल और आईएमएस कॉलेज में बनाये गए बूथ पर ही की जा रही है। इसके अलावा अभी तक जनपद में किसी भी निजी लैब को कोरोना टेस्ट किये जाने की अनुमति नही थी। लेकिन अब एक निजी लैब को भी इस टेस्ट को किये जाने की अनुमति दे दी गयी है। लेकिन इस टेस्ट के लिए भी चिकित्सक द्वारा प्रिस्क्रिप्शन होना आवश्यक है। बगैर चिकित्सक की सलाह के यहां भी टेस्ट होना असंभव है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यशोदा कौशांबी में ही आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित कोरोना जांच लैब है, जबकि जिले में कलेक्शन सेंटर के तौर पर काम कर रही नोएडा, दिल्ली और गुड़गांव की निजी लैब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि पिछले महीने 4 निजी लैब पर बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल में लापरवाही बरतने और आईसीएमआर के नियमों का पालन नहीं करने पर रोक लगाते हुए जवाब मांगा गया था। इसके साथ ही एक लैब के खिलाफ पॉजिटिव मरीज की सूचना देरी से देने पर एफआईआर भी करवाई गई थी। इसलिए निजी लैब को अनुमति नही दी गई थी। लेकिन अब लोगों की समस्या को देखते हुए एक निजी लैब को भी टेस्ट की अनुमति दे दी गई है। फिलहाल संदिग्ध मरीजों को फीवर क्लीनिक पर पहुंचकर डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही जांच करवानी चाहिए।
Updated on:
17 Jun 2020 02:05 pm
Published on:
17 Jun 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
