
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सऊदी अरब में तेल कुओं पर ड्रोन हमले का असर भारत में देखने को मिल रहा है। यहां पिछले पांच दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे हैं। महानगर गाजियाबाद (Ghaziabad) की बात करें तो यहां रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके चलते पेट्रोल के दाम 75 रुपये को पार कर गए हैं। इसी तरह डीजल भी 21 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67 रुपये के करीब पहुंच चुका है।
Petrol Rate Ghaziabad
बता दें कि गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 22 सितंबर 2019 यानी रविवार को 75.03 रुपये प्रति लीटर रही। जबकि 18 सितंबर को यहां पेट्रोल की कीमत 74.10 रुपये प्रति लीटर थी। आइये जाने किस तरह पांच दिन से बढ़ रही पेट्रोल की कीमतें-
5 दिन के Petrol के रेट (रुपये में)
22 सितंबर- 75.03
21 सितंबर- 74.83
20 सितंबर- 74.59
19 सितंबर- 74.32
18 सितंबर- 74.10
Diesel Rate Ghaziabad
वहीं अगर गाजियाबाद में डीजल की कीमतों की बात करें तो रविवार को महानगर में डीजल 66.86 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। जबकि 18 सितंबर 2019 को गाजियाबाद में डीजल कीमत 65.93 रुपये प्रति लीटर थी। आइये जानें पिछले पांच दिनों डीजल की दरों में हुई कितनी वृद्धि-
5 दिन के Diesel के रेट (रुपये में)
22 सितंबर- 66.86
21 सितंबर- 66.65
20 सितंबर- 66.41
19 सितंबर- 66.11
18 सितंबर- 65.93
Published on:
22 Sept 2019 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
