
Petrol-diesel hit on kitchen in bhilwara
गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए तो आफत बनकर आई है, तो वहीं कुछ लोग बारिश होने के बाद गर्मी से बड़ी राहत महसूस किये जाने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बारिश के कारण पेट्रोल पंप परिसर में जलभराव हो गया।इससे पेट्रोल पंप के उस टैंक में भी पानी चला गया, जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था।
गुरुवार को पेट्रोल पंप के टैंक से पानी निकालने के लिए टुल्लू पंप लगाया गया और टैंक को खाली कर उसकी सफाई की जाने लगी। लेकिन टैंक के अंदर काफी मात्रा में पेट्रोल भी भरा हुआ था। जब पानी निकाला गया तो उसके साथ पेट्रोल भी नालियों में बहता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो लोग खाली बोतल लेकर नाली के किनारे बैठ गए और पानी में मिले पेट्रोल को बोतल में भरकर ले जाने लगे।
आपको यह सुनकर भले ही आश्चर्य लग रहा हो लेकिन यह सत्य है। घटना इंदिरापुरम इलाके में अहिंसा खंड स्थित एक पेट्रोल पम्प की है। दरअसल पेट्रोल टैंक से कर्मचारियों ने जब पम्प लगा कर बारिश का पानी निकाला तो पानी के साथ पेट्रोल भी निकल कर नालियों में बहने लगा। नाली से बोतलों में पानी मिला पेट्रोल भर कर लोग ले जाने लगे।
पानी में मिले इस पेट्रोल को बोतल में भरकर ले जाने वाले लोग शायद यह भी नहीं जानते कि यदि उन्होंने इस पेट्रोल का इस्तेमाल अपने वाहन में किया तो वाहन सीज भी हो सकता है। यानी उनका थोड़ा सा लालच उनका बड़ा नुकसान कर सकता है। वहीं नालियों में बहते हुए पानी में मिले इस पेट्रोल की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। अगर किसी भी तरह यहां आग चिंगारी पड़ जाती तो भयंकर आगजनी की घटना हो सकती थी।
Published on:
30 Jul 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
