23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार जा रहा 1 करोड़ का कफ सिरप बरामद, गद्दे की आड़ में कर रहे थे सप्लाई, नशे के लिए करते थे इस्तेमाल

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश पुलिस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने 1 करोड़ की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं। इसके साथ ही 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दवाएं ट्रक में गद्दे के नीचे छिपाकर वेस्ट यूपी से बिहार ले जाई जा रही रही थी।  

less than 1 minute read
Google source verification
 police and narcotics department cough syrup worth rs 1 crore

गाजियाबाद पुलिस ने कौशांबी थाना क्षेत्र के यूपी गेट से 1 करोड़ की प्रतिबंधित दवाई को चेकिंग के दौरान पकड़ा है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में पकड़ी गईं दवाइयां पश्चिम यूपी से बिहार के रास्ते बंगाल जा रही थी।

दवाइयों को ट्रक में बेडशीट के गद्दों के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी गेट पर नकली दवाइयों से भरे ट्रक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर ट्रक में बड़ी मात्रा में कफ सिरप की पेटियां मिलीं। पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है।बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ आंकी जा रही है।

3 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर दवाइयां को जब्त किया है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि मेरठ की यूनिट की ओर से एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 1 ट्रक को पकड़ा गया। इस ट्रक में 15 हजार सीरप की बॉटल थी, जिसे नशीले पदार्थ में प्रयोग किया जाता है। इस मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गयी प्रतिबंधित दवाइयां की कीमत 1 करोड़ के लगभग है।