8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशाराम बापू आैर रामरहीम के बाद भाजपा सरकार में ये बड़ा बाबा भी हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी बाबा के बेटे को भी हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

आशाराम बापू आैर रामरहीम के बाद भाजपा सरकार ये बड़ा बाबा भी हुआ गिरफ्तार

गाजियाबाद।भाजपा सरकार में बाबाआें की खैर नहीं है।इसका एक सकेत सरकार के आते ही दिख गया था।जब आशाराम बापू के बाद रामरहीम की गिरफ्तारी हुर्इ थी।वहीं अब दिल्ली में एक आैर बड़े बाबा की गिरफ्तारी हो गर्इ है।झुग्गी झोपड़ी से करोड़ों के आश्रम आैर बड़ी गाड़ियों पर पहुंचे यह बाबा कोर्इ आैर नहीं गैंगरेप के आरोपों के बाद सुर्खियों में आया आशिफ खान उर्फ आशु बाबा है।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी के बेटे को भी हिरासत में ले लिया है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-जेल से रिहा होते ही सीएम योगी पर बरसे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ,सरकार काे उखाड़ फेंकने दी चेतवानी

इस वजह से शुरू की इस बाबा की तलाश, खुली पोल

आपको बता दें कि गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला द्वारा आशिफ खान उर्फ आशु बाबा पर गैंगरेप किए जाने का मुकदमा थाना हौज खास में लिखवाया था। इसके अलावा उसके बेटे ने उसके एक साथी द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने और उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में आशु गुरुदेव उर्फ आसिफ खान के बेटे को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच को सौंपा। जहां पर देर रात तक बाबा आशु गुरुदेव उर्फ आसिफ खान के बेटे से पूछताछ की गई। बहरहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने बाबा आशु गुरुदेव उर्फ आसिफ खान को दोषी मानते हुए। उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। अभी गहन पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः आशाराम बापू आैर गुरमीत राम रहीम के बाद अब इस बड़े बाबा पर गैंगरेप के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

बेटे को गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया

इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार आशु के बेटे के साथ शाहदरा के वाहन चोरी निरोधक की विशेष टीम के प्रभारी संजय शर्मा की टीम ने इन्हें गाजियाबाद से पकड़ा है।इसके साथ ही पुलिस अब उनकी आश्रम के मैनेजर का पता लगाने में जुटी है।आरोपी का पिता आशु बाबा उर्फ आसिफ खान दिल्ली के वाजीरपुर की जेजे काॅलोनी में रहता था।यहां से वह अपना नाम बदलकर बाबा बन गया। इतना ही नहीं आरोपी चमात्कार आैर पाखंड के नाम पर आश्रम से लेकर लाखों का माल कमा लिया।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग